हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज:योगी
संत कबीर नगर। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ रविवार को जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ₹126 करोड़ की लागत से नव निर्मित जिला जेल का लोकार्पण एवं ₹119 करोड़ की अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम के बीच बस्ती जेल में बंद जिले के पांच बंदियों के बच्चों को पोषण किट भी दी गई।
लोकार्पण व शिलान्यास के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री योगी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि “पिछली सरकारों को माफिया और गुंडे चलाते थे, लेकिन हमारी सरकार में असामाजिक तत्वों में कानून का भय है।”
उन्होनें ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा “जेल को जेल ही रखने का ध्यान रखें इसे अपराधियों के मौज मस्ती का अड्डा न बनने दें।”
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि “संत कबीर नगर 24 वर्ष पूर्व जिन आशाओं को लेकर गठित हुआ था वो पूरी नहीं हो पाईं थीं। यहां एक साथ लगभग 245 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास होना इस बात का प्रमाण है कि यह जिला भी विकास की दौड़ में अब पीछे नहीं रहेगा। संत कबीर नगर के लोगों को इलाज के लिए लखनऊ और दिल्ली जाना पड़ता था, लेकिन अब जनपदों में मेडिकल कॉलेज बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। संत कबीर नगर समेत प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में मेडिकल कॉलेज होगा।”
उन्होंने कहा कि “संत कबीर नगर में भी पीपीपी मॉडल के तहत मेडिकल कॉलेज की सौगात दी जाएगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी की प्रेरणा से संत में ‘संत कबीर अकादमी’ का कार्य तेजी से चल रहा है व अंतिम चरण में है। जल्द ही उसके लोकार्पण की शुभ घड़ी भी आने वाली है।”
कहा कि “सपा, बसपा और कांग्रेस के कार्यकाल में अगर कोरोना महामारी आती तो प्रदेश की भी हालत केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसी होती। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने कुशल कोविड मैनेजमेंट किया है। कोरोना मृतकों के आश्रितों के लालन-पालन का काम भी सरकार कर रही है। साढ़े चार वर्ष पहले केवल भाई-भतीजा वाद और तुष्टिकरण वाली सरकार थी और राज्य गुंडाराज से परेशान था, लेकिन आज हमने लगभग 30 हजार महिला पुलिस कर्मियों की नियुक्तियां की हैं, जो महिला सुरक्षा को मजबूत कर रही हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “जिले की पहचान पहले बखिरा बर्तन से हुआ करती थी, लेकिन पिछली सरकारों में उसकी उपेक्षा हुई। हमारा प्रयास है कि बखिरा बर्तन उद्योग वैश्विक स्तर पर पहचान बना सके। इससे स्थानीय स्तर पर युवाओं व महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।
श्री योगी ने आम जनता से जोड़ते हुए कहा कि सभी बाढ़ पीड़ितों के लिए हमारी संवेदना है, उन्हें सरकारी मदद और योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।”
अपने सम्बोधन में उन्होनें बताया कि “जिले में 3 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन आज हुआ है, जिसके बाद प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट की संख्या 400 से अधिक हो गई है। प्रदेश कोरोना का मुकाबला करने के लिए पूरी मजबूती से तैयार है।”
मुख्यमंत्री ने छात्रों को राहत देते हुए कहा कि “प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी और परीक्षा देने के लिए आने-जाने का किराया देने का काम भाजपा सरकार करेगी।
उन्होनें बेरोजगारों को उम्मीद बंधाई की जल्द ही राज्य में 90 हजार नई नौकरियां आएंगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा।
अपने तरह की एक नयी योजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को टैबलेट व डिजिटल एक्सेस की सुविधा देने का काम सरकार करने जा रही है, ताकि कोरोना काल में भी युवा शिक्षा से जुड़ा रहे।”
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले धनघटा तहसील क्षेत्र के सोनडीह हैंसर निवासी बंदी अर्जुन की बच्ची रिया, दुघरा उर्फ खैरा निवासी शिव प्रसाद की बच्ची अनुराधा, गोविंदगंज निवासी लल्लन सिंह की बच्ची मानिया, कोतवाली क्षेत्र के बयारा निवासी मनोज चौरसिया की बच्ची महक, बखिरा क्षेत्र के मंझरिया तिवारी निवासी रमेश चंद्र की बच्ची अनन्या को पोषण किट दिया गया।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड से जान गवाने वाले पांच मृतक आश्रितों को स्वीकृति पत्र दिया गया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के तहत पांच बच्चियों को स्वीकृति पत्र दिया गया। पांच दिव्यांगजन महिलाओं को ट्राई साइकिल भी दी गई।
सामुदायिक शौचालय की देखरेख करने वाली पांच स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वीकृति पत्र दिया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत के तहत पांच लाभार्थियों में टूल किट का वितरण किया गया शादी अनुदान योजना की पांच लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को भी स्वीकृति पत्र दिया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जयसवाल, कारागार मंत्री जय कुमार सिंह “जैकी”, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीराम चौहान, पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र, मेंहदावल विधायक राकेश सिंह “बघेल”, खलीलाबाद के विधायक दिग्विजय नरायन “जय चौबे”, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव, युवा भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी, भारत तिब्बत समन्वय संघ के गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष रामकुमार सिंह अपने साथियों के साथ, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, रीतेश त्रिपाठी, दुर्गा पाण्डेय, विशाल श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार गुप्त, अतुल श्रीवास्तव, अत्रेश श्रीवास्तव समेत जन प्रतिनिधि व हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं जनता ने मुख्यमंत्री के स्वागत में हेलीपैड से मंच उपस्तिथ रही।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जगदंबा श्रीवास्तव मुख्यमंत्री के काफी करीब नजर आए।
You must be logged in to post a comment.