गोण्डा ! अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष किशन राज पाल ने व्यापार के बदलते स्वरूप को देखकर गोंडा के व्यापारियों के भविष्य पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा की गोंडा के व्यापारियों का भविष्य अंधकार मय है।
पहले से चल नहीं ऑनलाइन शॉपिंग एवं गोंडा में खुले बड़ी कंपनियों के लगभग 10 12 शोरूम एवं माल से व्यापारियों की कमर टूट चुकी है। पिछली 7 तारीख से जो मंदी की लहर चल रही है ऐसी मंदी पहले देखने को नहीं मिली। सभी व्यापारी सर पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं। उसके ऊपर जो ग्रोफर कंपनी वाले अब तक ऑनलाइन माल भेजते थे, वे अब माल खोल कर सीधे उपभोक्ता को लगभग होलसेल रेट पर सामान दे रहे हैं। जिसका रिटेल बाजार पर असर देखने को मिल रहा है।
रिलायंस कंपनी कचहरी रोड पर विशाल शोरूम खोलने का कार्य बड़ी तेजी से कर रही है। ग्राहकों की रूचि को देखते हुए गोंडा नगर में कई रिटेल दुकाने सेल्फ सर्विस सिस्टम से खुल चुकी हैं। उसके ऊपर आईटीआई के आगे जिओ सर्विस देने के लिए अपना शोरूम खोल रहा है। यह बात सबको मालूम है जिओ फोन आने के बाद टेलीकॉम बिजनेस की धज्जियां उड़ गई थी। बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत छोड़कर भाग गई थी। और जो कंपनियां भारत में चल रही है वह भी लगभग घाटे पर चल रही है। ऐसे में अगर जिओ रिटेल की ओर रुख कर रहा है। तो उसका सीधा असर छोटे एवं मझोले व्यापारियों पर पड़ेगा।
कुल मिलाकर निष्कर्ष यही निकलता है कि गोंडा के व्यापारियों का भविष्य अंधकार में है। व्यापारी नेता किशन राजपाल ने आवाहन किया कि सभी व्यापार मंडलों को सामूहिक बैठक करके इस पर गहन चर्चा की जाए। जिससे इसके निस्तारण के लिए सरकार से मांग की जा सके।
You must be logged in to post a comment.