लोग लगा रहे कई कयास
यार्कशायर (ब्रिटेन)। एक नन के कंकालों के साथ खेलने की वायरल हो रही फोटो आजकल यार्कशायर ही नही आस पास के क्ष़्ोत्रों मे चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस तस्वीर को लेकर तरह तरह के कयास लगा रहे है। बताया जा रहा है वायरल हो रही फोटेा मे एक नन जो पूरी तरह अपनी पारम्परिक वेश भूषा मे है कब्रिस्तान में एक कंकाल के साथ खेल रही है। इतना ही नही उसके पास ही एक कुत्ते का कंकाल भी बैठा है।
वायरल हो रहे फोटो मे नन ने एक मानव कंकाल को इस तरह से अपने दोनों हाथों से उठा रखा है जैसे किसी बच्चे को खिलाया जाता हो। इतना ही नही नन के पैरो के पास एक और कंकाल है जो कुत्ते का है। कुत्ते का कंकाल महिला के पास इस तरह से बैठा है जैसे किसी का पालतू कुत्ता अपने मालिक के पास बैठता है। वायरल हो रही फोटेा मे सबसे बडी हैरानी की बात तो यह है कि शरीर गल जाने के बाद उसकी सभी हडिडयां एक दूसरे से अलग हो जाती है तो फिर किस तरह से किसी कंकाल की सभी हडिडया एक दूसरे से जूडी है और महिला उनके साथ कैसे खेल रही है।
ब्रिटेन के प्रतिष्ठित समाचार पत्र डेली मेल के अनुसार हैरान करने वाला यह मामला यार्कशायर के हल जनरल नाम के कब्रिस्तान का है। कब्रिस्तान के आस पास के निवासियों का कहना है कि यह महिला लगभग प्रत्येक दिन यहां आती है और कंकालों के साथ इसी तरह से खेलती है। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि महिला नन अपना यह खेल किसी खास कंकाल के साथ नही बल्कि कब्रिस्तान के सभी कंकालो के साथ वह यही खेल खेलती है। रिपोर्ट मे यह भी बताया गया है कि यह तस्वीर यहां से गुजर रहे एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद की ओैर वायरल कर दिया।
बताया जा रहा है यह कब्रिस्तान वर्ष 1847 में बनवाया गया था तथा इसे वर्ष 1972 मे बन्द भी कर दिया गया था। यह भी बताया गया है कि वर्ष 1800 में आयी कालरा की महामारी मे काफी लोगों की मौत हुयी थी और उस दौरान काफी लोगों को यही दफनाया गया था। लगभग पचास वर्षो से इस कब्रिस्तान का प्रयोग नही किया गया तो यहां कंकाल कैसे आ गये और महिला उनके साथ कैसे खेलने लगी।
लोग यह भी कयास लगा रहे है कि हो सकता है वायरल हो रही तस्वीर किसी प्रोजेक्क्ट का हिस्सा हो या फिर हो सकता है महिला जिन कंकालों के साथ खेल रही है उसके साथ उसका किसी तरह का भावनात्मक रिश्ता रहा हो।
फिलहाल कारण जो भी हो वायरल हो रही फोटो जहा लोगों को उत्सुक बना रही है वही लोगों मे एक चर्चा का भाव भी जगा रही है।