अंतर्राष्ट्रीय खेल

52 साल के इस खिलाडी ने पिच पर मचा दिया कोहराम, 22 गेंद मे जड डाला अर्धशतक

Written by Vaarta Desk

क्रिकेट जगत में युवा खिलाडियों को शर्मसार करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो इस लिए खास है क्योकि इसमे एक पचास की उम्र पार कर चुका खिलाडी लम्बे चैडें सिक्सर जडता दिखाई दे रहा है। खिलाडी ने अपने प्रर्दशन से लोगो को हैरान करते हुए मात्र 22 गेदों मे ही अर्धशतक जड दिया।

हैरान करने वाला यह प्रर्दशन यूरोपियन टी टेन क्रिकेट लीग मे दिखाई दिया जिसे अंजाम दिया है 52 वर्ष के खिलाडी टोनी व्हाइटमेैन ने। लीग मे भाग ले रही लक्समबर्ग की टीम का एक खिलाडी लोगो को हैरान करता हुआ मात्र 22 गेंदें मे ही अर्धशतक जड देता है।
सोशल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो उस मैच का है जिसे लक्समबर्ग और स्वीडन के बीच खेला जा रहा था। मैच की बात करें तो एक समय ऐसा था जब लक्समबर्ग की टीम चार विकेट खो चुकी थी ओैर लगा रहा था अब मैच इस टीम के हाथ से निकल चुका है लेकिन तभी तारणहार बन कर पिच पर आये 52 वर्ष के टोनी और उन्होनंें अपने प्रदर्षन से न केवल जीत हासिल की बल्कि एक इतिहास भी कायम कर दिया।

टोनी ने अपने पारी के शुरूआती 20 रन के लिए तो 14 गेंद लिए लेकिन उसके बाद हैरान करने वाला प्रदर्शन करते हुए अगले मात्र आठ गेदों मे पाच भारी भरकम सिक्स जडते हुए अपना अर्धशतक पुूरा कर लिया।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: