गोण्डा। नगर में जंगली जानवर दिखाई दिये जाने से अलर्ट पर आये प्रशासन ने आम जनमानस मंें जागरूकता फैलाने ओैर सुरक्षा के मददेनजर आज चेतावनी जारी कर दी है। लोगों को शाम को जल्द से जल्द अपने घरों मे चले जाने तथा रात मे बिना टार्च और डण्डा लिए न निकलने की चेतावनी दी गयी है।
गुरूवार को नगर पालिका प्रशासन द्वारा जारी की गयी चेतावनी मे नगर क्षेत्र के लोगों को आगाह करते हुए बताया गया है कि गोण्डा नगर क्षेत्र के जिलाधिकारी आवास, सिचाई विभाग, परेड सरकार तथा इस क्षेत्रो के आसपास के क्षेत्रो में किसी जंगली जानवर को देखा गया है जो सम्भवता तेदुआ हो सकता है। नगर क्षेत्र के वासियो से सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपील की जाती है कि जहां तक सम्भव हो रात्रि मे घर से बाहर न निकलें, यदि बहुत ही आवश्यक हो तो अकेले नही बल्कि समूह मे निकले, सभी के पास टार्च, डण्डा इत्यदि होना भी जरूरी है, अपने अपने घरो के दरवाजे सांयकाल से ही बन्द कर लें, छोटे बच्चों के सांय के बाद घर से बाहर न निकलने दें।
चेतावनी मे यह भी कहा गया है कि घर के बाहर की लाइट रात्रि मे जरूर जलायें रखें, घर के बाहर रात्रि मे खुले मे कतई न सोये, कही भी जंगली जानवर दिखाये जाने पर की जाने वाली कार्यावही से अवगत कराते हुए कहा गया है कि यदि कही भी जानवर दिखाई दे जाये तो अधिकारियो के नम्बर पर तत्काल सूचित करें। अधिकारियो के नम्बर की जानकारी के परिप्रेक्ष्य मे बताया गया है कि बीट अधिकारी गोण्डा रेंज 7906698098, सेक्शन अधिकारी गोण्डा रेंज 7607894714, क्षेत्रीय वनाधिकारी गोण्डा रेजं 6307351861, उपप्रभागीय वनाधिकारी 9794948405, प्रभागीय वनाधिकारी गोण्डा 7839435149 को तेंदुवा दिखाई देने पर तत्काल सूचना दें।