19 को प्रभारी मंत्री मृतकों के परिजनों को प्रदान करेंगे स्वीकृति पत्र
गोण्डा ! पंचायत चुनाव के दौरान कोविड संक्रमण से मृतक हुए जिले के 38 कार्मिकों के उत्तराधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा 30-30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है.
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने बताया कि आगामी 19 सितंबर को जनपद के माननीय प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी द्वारा मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता का स्वीकृति पत्र प्रदान किया जाएगा।