डर से घबराए दोनों बच्चे मामूली चोटिल
बच्चो की देखभाल के लिए लगी भारी फोर्स
गोण्डा।थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के माधवपुर ग्रामसभा के पास गोण्डा बेलसर मार्ग पर निरीक्षण कर लौट रहे सी ओ तरबगंज की गाड़ी के सामने सड़क पार कर रहे दो मासूम बच्चे अचानक पहुंच गए जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गए।जिन्हें सी ओ तरबगंज ने स्वयं अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया।घायल अनामिका 9 वर्ष व सत्त्यम 12 वर्ष पुत्रगण अशोक कुमार पांडेय निवासी माधवपुर को देखते हुए डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर शोएब इक़बाल ने बताया कि बच्चों को बस मामूली रगड़ व खरोंच आयी है बच्चे स्वस्थ है।जिन्हें जरूरी इलाज करने के बाद घर भेज दिया जाएगा।
घटना दोपहर 2:30 बजे की है जब अनामिका व सत्त्यम हरखपुर स्थित श्रीराम शबद शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान से छुट्टी होने पर अपने घर माधवपुर वापस घर आ रहे थे रास्ते मे सड़क पार करते हुए अचानक दोनों सी ओ की गाड़ी के सामने पहुंच गए जिससे यह हादसा हुआ।
घटना के समय सीओ स्वयं मौजूद थे उन्होंने फ़ौरन ही बच्चो को देखा व उनके मा बाप को सूचना देते हुए बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया।बच्चों के अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल में भारी फोर्स पहुंच गई। पुलिस की इस व्यवस्था को देखकर घायल दोनों बच्चों के पिता अशोक कुमार खासे प्रभावित दिखे।वह स्वयं कह रहे थे कि बच्चे डर गए हैं बस उन्हें कोई ज्यादा चोट नही आई है।
इस बारे में सीओ सिटी ने बताया कि यह घटना तरबगंज सी ओ की गाड़ी से घटित हुआ है।सीओ तरबगंज से कई बार संपर्क करने पर भी बात न हो सकी।कोतवाली देहात के प्रभारी कोतवाल ने बताया कि उन्हें अपने क्षेत्र में हुए इस घटना की कोई जानकारी नही है।पता कर बताने की बात कही।
अच्छी बात यह है कि दोनों बच्चे खतरे से बाहर हैं उन्हें मामूली चोट आई है ।पुलिस की ततपरता से दोनों बच्चो की जान सकुशल बच गयी।
You must be logged in to post a comment.