प्रेमी ने बनाया वीडियो और किया ब्लैकमेल
ठाणे (महाराष्ट्)। पे्रेम करने की सजा आठ माह तक सामूहिक दुष्कर्म का शिकार होगी यह इस पन्द्रह वर्षीय बालिका ने कभी सोचा भी नही होगा, प्रेम के वशीभूत होकर कहें या फिर शारिरिक जरूरतो ंको पूरा करने की चाहत, पे्रेमी ने पहले तो अपनी नाबालिग पे्रमिका को अपनी हवस का शिकार बनाया और फिर उसे ब्लैक मेल करते हुए अपनी कइ्र परिचितों और मित्रों को भी नाबालिग के साथ बलात्कार करने का न्योता दे डाला। लगातार आठ माह तक चले इस हैरान करने वाली घटनाक्रम के बाद पुलिस केा मिली शिकातय पर 33 लोगो ंके विरूद्व मामला दर्ज करने के साथ 26 को गिरफतार भी कर लिया गया है जिसमें दो नाबालिग भी बताये जा रहे है।
पन्द्रह वर्षीय नाबालिग के साथ यह हैवानियत उस समय शुरू हुयी जब उसके प्रेमी ने पहले उसके साथ बलात्कार किया और उसका वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है यह घटना विगत 29 जनवरी को नाबालिग के साथ घटी। मिल रही जानकारी के अनुसार उसके बाद उसके प्रेमी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया जिसमे उसने अपने परिचितों और दोस्तो को भी अपनी नाबालिग पे्रेमिका को सौपना शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है नाबालिग के साथ दरिंदगी ठाणे के डोबिवली, बदलापुर, मुरबाड तथा रबाले के अलावा अन्य कई क्षेत्रों में कई बार २२ सितम्बर तक की जाती रही।
मामले पर जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पूर्वी क्षेत्र दत्तात्रेय कराले ने जानकारी देते हुए बताया कि अपनी साथ किये जा रहे दुष्कर्म की शिकायत पीडिता द्वारा कल्याण के डोबिवली में मनपाडा पुलिस स्टेशन पर दी गयी जिस पर आरोपियों के विरूद्व धारा 376, 376एन, 376डी, 376‘3’ तथा पाक्सो एक्ट मे दर्ज की गयी। उन्होनें यह भी बताया िकी इस मामले मे कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 26 लोगों को गिरफतार किया है जिसमे दो आरोपी नाबालिग भी है। तथा बाकी के आरोपियों की गिरफतारी के प्रयास किये जा रहे है।
उन्होनें यह भी जानकारी दी कि हैरान करने वाली इस घटना की जाचं के लिए एसीपी सोनाली ढोले के नेतृत्व मे एक जाच दल का गठन किया गया है। फिलहाल पीडिता की हालत स्थिर है।