दिल्ली। एक महिला को इसलिए एक रेस्तरां ने अपने यहां प्रवेश करने से रोक दिया क्योकि उसने भारतीय पारम्परिक परिधान साडीं पहन रखी थी। हालाकिं रेस्तरा प्रबधंन ने महिला को प्रवेश न देने के इस वजह को सिरे से नकार दिया हैं। फिलहाल महिला के शिकायत ने करने के बाद भी मामले को महिला आयोग ने सज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त को मामले की जांच करने को कहा है।
प्रकरण विगत 19 सितम्बर का है जब एक बडे न्यूज चैनल मे काम करने वाली अनीता चैधरी अपनी बेटी के साथ डिफेंस कालोनी के अंसल प्लाजा स्थित एक्विला रेस्टोरेन्ट पहुची थी और शराब परोसे जाने वाली स्थान की ओर जा रही थी। उसी समय वहां मौजूद रेस्तरा के कर्मचारियों द्वारा उन्हे वहां जाने से रोक दिया गया। अनीता के मुताबिक उन्हें वहां पर प्रवेश इसलिए नही करने दिया गया क्योकिं उन्हें भारतीय पारम्परिक परिधान साडी पहन रखी थी।
सोशल मीडिया पर की गयी पोस्ट पर उन्होनें लिखा है कि उन्हें दिल्ली के रेस्तरंा मे ंसाडी पहन कर प्रवेश करने से इसलिए रोक दिया गया क्योकि वह उसे एक स्माट्र्र पोशाक नही मानते। रेस्तरा का नाक एक्विला है। उन्होनें साडी को लेकर बहस की और बहुत से बहाने बनाये उनका कहना था कि साडी एक स्मार्ट पोषाक नही है।
हालाकि रेस्तरा के जिम्मेदारों का कहना है कि उनके साथ एक उनकी बेटी भी थी इसलिए शराब सेवन वाले क्षेत्र मे उन्हे जाने से रोका गया था। मामले को सोषल मीडिया पर उठाने को राष्ट्ीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया और एक बयान जारी कर मामले पर रेस्तरा प्रबधंन को आयोग के समझ पेश होने का आदेश जारी करते हुए कहा कि मामले पर स्पष्टीकरण के साथ ही उपयुक्त दस्तावेज भी पेशी पर लाने होगें।