उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

२५ को लगेगा गरीब कल्याण मेला, आपूर्ति विभाग के स्टाल पर उपलब्ध होगी योजनाओ की जानकारी और लाभ

गोण्डा ! जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया है कि आगामी 25 सितम्बर 2021 को सभी विकास खण्डों में गरीबों के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ जनसामान्य को उपलब्ध कराये जाने हेतु ” गरीब कल्याण दिवस ” के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर समस्त विकास खण्डों में “ गरीब कल्याण मेला ” का आयोजन किया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर आपूर्ति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 25 सितंबर,2021 को प्रत्येक विकास खण्ड पर आपूर्ति विभाग का स्टाल लगाया जायेगा , जिसपर विभाग का एक कर्मचारी उपस्थित रहेगा , जिनके द्वारा मेला में आये संभ्रात व्यक्ति / जनसामान्य को आपूर्ति विभाग से सम्बन्धित समस्त कार्यों यथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत निर्धारित पात्रता / अपात्रता से अवगत कराते हुए नवीन राशनकार्डो के बनाये जाने की प्रकिया , नये / डुप्लीकेट राशन कार्ड निर्गत करना, राशनकार्डो में यूनिट जोड़ना / हटाना , राशनकार्ड में संशोधन , पता परिवर्तन , राशन कार्ड की श्रेणी परिवर्तन , आधार सीडिंग एवं मोबाईल नम्बर फीड किये जाने की प्रक्रिया से अवगत कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि आपूर्ति विभाग से सम्बन्धित स्टाल पर मेले मे आये जनसामान्य को उज्जवला -02 योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन दिए जाने हेतु ऑयल कम्पनी के अधिकारियों एवं गैस एजेंसियों के प्रोपराइटर / प्रबन्धक द्वारा आवेदकों को इन व्यवस्थाओं से अवगत कराने के साथ ही आवेदन पूर्ण कराते हुए पात्र लाभार्थियों में प्राथमिकता के आधार पर निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा ।
जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों / जनसामान्य का आह्वान किया है कि वे आगामी 25 सितंबर,2021 को सभी विकास खण्डों पर सम्पन्न होने वाले गरीब कल्याण मेला में आपूर्ति विभाग से सम्बन्धित स्टाल पर अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर आपूर्ति विभाग से सम्बन्धित कार्यों से अवगत होते हुए कार्यक्रम को सफल बनायें ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: