लखनउ। लगभग आधा सदी पूरानें मामले मे पूर्व मंत्री और सपा नेता एक आज एमपीएमएलए कोर्ट द्वारा भगोडा घोषित कर दिया गया। कोट्र ने नेता सहित तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ गिरफतारी का वारण्ट जारी करते हुए उनकी जमानत लेने वालों के खिलाफ भी नोटिस जारी कर दिया है।
मामला समाजवादी पार्टी के नेता तथा पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा से जुडा हैं। बताया जा रहा है मेहरोत्रा तथा उनके साथियों ने विगत वर्ष 1979 में लखनउ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्ार कार्यालय मे घुसकर मारपीट, तोडफोड तथा गाली गलौज की थी। इसी मामले मे फरार चल रहे रविदास मेहरोत्रा सहित तीन अन्य आरापियों को आज एमपीएमएलए कोर्ट ने इन सभी को भगोडा घोषित करते हुए गिरफतारी का वारण्ट भी जारी कर दिया है।
खास बात तो यह हेै िकइस मामले मे हसन गज कोतवाली के इन्सपेक्टर पर भी गाज गिरी है। इन्सपेक्टर को मामले मे लापरवाही बरतने तथा आरोपियो को कोर्ट मे पेश न करने पर स्पष्टीकरण देने के लिए दो नवम्बर तक का समय देने के साथ ही उनके विरूद्व प्रकीर्ण वाद दर्ज करने का भी आदेश दिया