उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

संगीत-गायन कार्यशाला, ज्ञानस्थली का अद्भुत आयोजन

गोण्डा ! शुक्रवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में संगीत-गायन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि तुलसीदास द्विवेदी ‘‘गुरू जी’’ एवं एम्स इण्टर नेशनल स्कूल के संगीत शिक्षक प्रकाश गोस्वामी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

मुख्य अतिथि गुरू जी द्वारा संगीत विषय के अध्यात्मिक स्वरूप पर प्रकाश डाला गया। विभागाध्यक्ष डा0 मनीषा सक्सेना ने संगीत गायन की विधाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने कहा कि संगीत हर व्यक्ति की आत्मा में समाहित है इसलिये छात्राओं को संगीत विषय से डरने की जरूरत नहीं है। इस अवसर पर बी0 ए0 द्वितीय वर्ष एवं अन्तिम वर्ष की छात्राओं श्रेया, नवर्षी, दीपाली, प्रज्ञा, मोनिका एवं प्रीती द्वारा संगीत क्यों जरूरी है विषय पर एक नाटक का मंचन किया गया। संगीत वादन के कलाकार उपेन्द्र द्विवेदी एवं अंकित सांवरिया ने तबला एवं कीपैड बजाकर संगीत प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि प्रकाश गोस्वामी ने गिटार बजाते हुये ‘‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’’ गाने का गायन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन बी0 ए0 द्वितीय वर्ष की छात्राओं जया त्रिपाठी एवं साक्षी पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम का समापन बी0ए0 अन्तिम वर्ष की छात्राओं शिवानी, सोनाली, सौम्या, प्रज्ञा, श्रेया एवं दीपाली द्वारा ज्ञानस्थली गीत गाकर किया गया। कार्यक्रम के सहयोग में संगीत विभाग की शिक्षिका श्रीमती किरन पाण्डेय, शेफाली पाण्डेय एवं पूर्व छात्रायें काजल श्रीवास्तव, शिवानी शुक्ला, श्वेता सिंह, सोनाली तिवारी उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा0 अनान्दिता रजत श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 हरप्रीत कौर, ड0 अमिता श्रीवास्तव, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, डा0 स्मृति शिशिर आदि उपस्थित रहें।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: