गोण्डा ! आयुक्त, देवीपाटन मंडल एस०वी०एस० रंगाराव ने पुलिस महानिरीक्षक राकेश सिंह के साथ आज बाबू ईश्वर शरण सिंह अस्पताल परिसर में 50 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित पीएसए मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर एसोचैम की संयुक्त निदेशक कविता शर्मा ने बताया कि यह मेडिकल ऑक्सीजन गैस प्लांट एसोचैम एवं एक्सेन्जर के सहयोग से निर्मित किया गया है। उन्होंने बताया है कि जनपद गोंडा के ग्राम सेमरी कला बेलसर के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह जो वर्तमान में पीएस, ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार हैं, का ऑक्सीजन प्लांट के प्रदेश सरकार से समन्वय कर निर्माण में विशेष योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि उनके प्रयासों से प्रदेश के जनपद बलिया, गोंडा, बीघापुर (उन्नाव) तथा अंबेडकर नगर जनपद में भी ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने एसोचैम के महासचिव दीपक सूद व संयुक्त निदेशक कविता शर्मा के विशेष प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि इनके प्रयासों से ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र बन सका है। इस प्लांट की क्षमता 500 एलपीएम है।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक राकेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, शशांक त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर० एस० केसरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 घनश्याम सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.