अपराध उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र

टिकटाकर को मिला अभिनेत्री बनाने का आफर, फिर दो वर्ष तक झेला यौन उत्पीडन का दशं

Written by Vaarta Desk

आरोपी ने ठग लिए 20 लाख

लखनउ। मुम्बई के एक टिकटाकर युवती को अभिनेत्री बनाने का झांसा देकर उसका दो वर्ष तक यौन शोषण करने तथा उससे लाखाो रूप्ये की ठगी करने का एक मामला राजधानी के इन्दिरनगर थाने मे दर्ज कराया गया है। इतना ही नही जब पीडिता ने आरोपी के घर जाकर अपनी आपबीती सुनाने तथा फरियाद लगाने की कोशिश की तो आरोपी की बहनो ने अपने आपको समाजवादी पार्टी का बडा नेता बताते हुए उसे बर्बाद करने तक की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया।

मामला मुम्बई के कांदीवली निवासी एक टिकटाकर से जुडा हुआ है। बताया जा रहा है यह युवती टिकटाक पर वीडियो बना कर अपलोड करती थी। एक कार्यक्रम मे उसकी मुलाकात इन्दिरानगर के मानस नगर निवासी दिव्यांश तिवारी उर्फ राजेन्द्र पंडित से हुयी। राजेन्द्र पडित ने युवती को झासे मे लेते हुए उसे बताया िकवह एक बडा व्यवसायी है और उसका खुद का प्रोडेक्शन हाउस है, जल्द ह ीवह एक फिल्म लांच करने वाला है यदि वह चाहे तो उसे उस फिल्म मे हिरोइन का रोल दे सकता है।

टिकटाकर से अभिनेत्री बनने का आफर युवती ठुकरा नही सकी और बडी आसानी से राजेन्द्र के झांसे मे आ गयी। दिव्याश उर्फ राजेन्द्र युवती को लेकर लखनउ आ गया और उसके साथ लिव इन मे रहने लगा। इस दौरान वह गर्भवती भी हो गयी तो उस पर दबाव बनाकर उसका गर्भपात करा दिया। जब युवती ने दिव्यांश पर शादी का दबाव बनाया तो उसके साथ मारपीट कर उसे घर से भगा दियां। आरोप है कि दिव्यांश ने इस दौरान युवती से 20 लाख रूप्ये भी ठग लिऐ थे।

दिव्यांश से आहत युवती ने जब उसके घर पहुच कर उसके परिजनो से शिकायत करने की कोशिश की तो दिव्यांश की बहनों नीतू और नेहा ने अपने आपको समाजवादी पार्टी का बडा नेता बताते हुए उल्टे युवती को जेल भेजने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। हर ओर से निराश हो चुकी युवती को अब पुलिस के अलावा कोई और सहारा नही दिखाई दिया। युवती ने पुलिस की शरण लेते हुए इन्दिरा नगर थाने मे अपनी पीडा बताते हुए मामला दर्ज कराया है।

मामले पर जानकारी देते हुए इन्दिरा नगर थाने के प्रभारी रामफल प्रजापति ने बताया कि आरोपी दिव्यांश तिवारी, उसकी बहने नीतू और नेहा पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामले की जांच जारी है जैसा भी तथ्य सामने आता है कार्यवाही की जायेगी।

 

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: