एक इन्सपेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों के जुआ खेलने का अनोखा मामला
होशंगाबाद (मध्यप्रदेश)। प्रदेश की पुलिस की कारगुजारियों को देखकर लग रहा है जैसे यहां पर अब पुलिस की नही बल्कि अपराधियो ंकी भी भर्ती आम हो गयी है। विभिन्न प्रकार के अपराध जिन्हे केवल अपराधी ही अंजाम देते थे अब उन्हे प्रदेश की पुलिस भी धडल्ले से अंजाम देने मे तनिक भी नही हिचक रही। जी हां जिन अपराधो ंपर लगाम लगाने की जिम्मेदारी जिस विभाग को मिली है उन्ही अपराधों मे यहां के पुलिसकर्मी पूरी तरह से सलिप्त दिखाई दे रहे है। अब यह आसानी से समझा जा सकता है कि पुलिस अपने काम को कितनी गम्भीरता से निष्पादित करती होगी।
मामला होशंगाबाद के देश प्रसिद्व हिल स्टेशन पचमढी का है। यहा ंस्थित पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में तैनात एक इन्सपेक्टर और तीन कास्टेबलों द्वारा जुआ खेले जाने का अनोखा मामला सामने आया हे। हालाकि मामला प्रकाश मे आने के बाद सभी को सस्पेडं कर दिया गया है। लेकिन पुलिसकर्मियो द्वारा जुआ खेले जाने की इस घटना ने पूरे विभाग के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है कि जब पुलिस स्वयं आपराधिक गतिििवधियों मे लिप्त रहेगी तो वह केसे अपराधियों के सम्मुख अपना दायित्व निभायेगी।
मिल रही जानकारी के अनुसार यहां तैनात सब इन्सपेक्टर एस जान, सिपाही प्रदीप धाकड, रामरतन राजपूत तथा नीलेश कीर को अन्य कई लोगो ंके साथ जुआ खेलते पकडा गया था। ये सभी लोग एक स्थानीय होटल में यह काम कर रहे थे। पचमढी पुलिस के एसओ रूपलाल उइके का कहना है कि विगत 1 अक्टूबर की रात को यह गिरफतारी की गयी थी। मामले मे सिपाही नीलेश को पहले ही निलम्बित कर दिया गया था अन्य तीन पुलिसकर्मियों को हाल में निलम्ब्ति किया गया है।
एसओ ने यह भी बताया िकइस मामले मे जिस होटल मे ये सभी जुआ खेलते पकडे गये थे उस होटल के मालिक विक्की खन्ना पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।