नमाज के लिए इकटठा हुए थे सैकडो शिया मुस्लिम
अफगानिस्तान। यू ंतो विश्व से उन सभी देशो में शिया समुदाय के लोगों को नरसंहार आम बात है जहां सुन्नी समुदाय की बहुलता है। लेकिन अफगानिस्तान मे जब से तालिबान ने कब्जा किया है तबसे यहां भी शियाआंें को निशाना बनाया जाने लगा है। ताजा मामला भी इसी से जुडा है यहंा के कुन्दूज प्रान्त मे स्थित एक श्यिा मस्जिद पर उस समय हमला किया गया जब सैक्डो शिया नमाज के लिए एकत्र हुए थे इस हमले मे सैक्डो के मारे जाने की खबर आ रही है।
मामला अफगानिस्तान के कुदूज प्रान्त का है। मिल रही जानकारी के अनुसार यहां के एक शिया समुदाय के मस्जिद पर शुकवार की दोपहर उस समय जबरदस्त हमला किया गया जब सैकडो लोग नमाज के लिए एकत्र हुए थे। बताया जा रहा है इस मस्जिद को सैयद आबाद मस्दिज के नाम से जाना जाता है। हमले के बाद सामने आ रही तस्वीरो ंसे यह स्पश्द दिखाई दे रहा है कि मस्जिद के चारो ओर लाशे बिछी हुूयी है। लाशों के टुकडे मस्जिद के दीवारो पंर भी दिखाई दे रही है।
खास बात तो यह है कि समाचार लिखे जाने तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नही ली है लेकिन माना जा रहा है यह हमला आईएसआईएस द्वारा ही किया गया है। ज्ञात हो कि जब से अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा किया है तभी से आईएसआईएस ने अफगानिस्तान पर अपने हमले तेज कर दिये है।