उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

समस्त नगर निकायों में 3 दिवसीय दीपावली मेले का होगा आयोजन, प्रशासन ने की बैठक

गोण्डा ! जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने आगामी 28 अक्टूबर से शुरू हो रहे दीपावली मेले के आयोजन के सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश जारी किए है। जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में दीपावली मेले के सुनियोजित आयोजन कराने हेतु विस्तृत चर्चा की गयी तथा जिम्मेदार विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अर्पित गुप्ता ने कहा है कि दीपावली का पर्व के आगामी 4 नवंबर, को पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि एक सप्ताह पूर्व अर्थात आगामी 28 अक्टूबर से दीपावली मेला का शुभारम्भ जनपद के प्रत्येक नगर निकाय में व्यवस्थित रूप से आयोजित कराया जाना है। उन्होंने बताया कि शासनादेशानुसार दीपावली मेले के आयोजन हेतु निकाय क्षेत्र में उपयुक्त खुले मैदान, स्थल का चयन किया जाना है। चूंकि मेला अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का संचालन होगा। इसलिए समस्त गतिविधियों को देखते हुए सम्भावित जनसमूह की संख्या के दृष्टिगत मेला के आयोजन हेतु उपयुक्त स्थल का चयन कर लेने के निर्देश समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकायों को दिए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि मेला स्थल पर अधिकाधिक संख्या में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत पंजीकृत ऋणग्राही स्ट्रीट वेन्डर को सामग्री विक्रीत हेतु उपयुक्त स्थान का भी चयन कर उन्हें अवसर दिया जाय।

उन्होंने कहा कि मेले का मूल अन्तर्निहित उद्देश्य पथ विक्रेताओं को मेला अवधि में आय बढ़ाने हेतु चिक्रय किये जाने व प्रधानमंत्री मेले में लगाये जाने वाले शासकीय विभागों के स्टाल का निर्धारण, मेला स्थल पर आमंत्रित पथ विक्रेताओं की संख्या का निर्धारण एवं चयन करने व मेले में आयोजित कराये जाने वाले तीन दिवसीय 28, 29 एवं 30 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम, गतिविधि का दिवसवार निर्धारण समय से करने तथा सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों तथा अधिशासी अधिकारियों निर्देश दिए कि मेले के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाय तथा उन्हीं से मेले का शुभारम्भ कराया जाय। मेले को आकर्षक बनाये जाने हेतु सेल्फी, सेल्फी विद ग्रेट लीडर्स तथा विभिन्न प्रकार के पोस्टर, स्लोगन आदि की प्रतियोगिता को आयोजित कराया जाय तथा सांस्कृतिक दिवयों में परंपरागत कला आदि का आयोजन किया जाय। मेला स्थल पर कोविड व अन्य प्रकार के संक्रामक बीमारियों के बचाव की समुचित व्यवस्था भली भांति सुनिश्चित करायी जाय। मेला परिसर में नियमित साफ-सफाई करायी जाय तथा स्वच्छ पेयजल एवं अन्य यथावश्यक जन सुविधाओं का समुचित प्रबंधन भी सुनिश्चित कराया जाय।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मेला स्थल पर आयोजित होने वाली दीपावली मेले में प्रतिभाग करने हेतु व जानकारी हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय। मेला प्रबन्ध के विषयगत अन्य विभागों यथा जिला प्रशासन, पुलिस, यातायात, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विद्युत विभाग एवं अन्य आवश्यक विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, सीआरओ जयनाथ यादव, एडीएम सुरेश कुमार सोनी, सभी एसडीएम तथा नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारीगण सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: