लखनउ। आम तौर पर शासन की उपेक्षा का दश्ंा झेलने वाले पुलिस विभाग को योगी सरकार ने दीपावली पर बडा तोहफा देने की तैयारी कर ली है। योगी सरकार ने इस दीपावली पुलिस कर्मियों को जहंा उनके पौष्टिक आहार भत्ते मे वृद्वि कर रही है वही उन्हें मोबाइल भत्ता भी उपलब्ध कराने जा रही है।
प्ुलिस स्मृति दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री येागी आदित्यनाथ ने बडी घोषणा करते हुए पुलिस विभाग को यह तोहफा दिया है। गुरूवार को लखनउ के पुलिस लाइन मे आयोजित परेड में सलामी लेने के बाद पुलिस कर्मियों को सम्बोधित करते हुए उनहोनें घोषणा की कि अब पुलिसकर्मियों को सीयूजी सिम के साथ ही वार्षिक दो हजार रूप्ये का मोबाइल भत्ता भी दिया जायेगा। इसके साथ ही योगी ने यह भी कहा कि उनके पौष्टिक आहार भत्ते मे भी 25 प्रतिशत की बढोत्तरी की जायेगी।
प्ुलिस लाइन मे आयोजित परेड मे योगी के आतिरिक्त डीजीपी मुकुल गोयल तथा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी भी उपस्थित थे।