आठ माह तक पुलिस करती रही थी आनाकानी, मुख्यमंत्री को अवगत कराने के बाद भी नहीं मिल रहा था न्याय
केरल। राज्य मे सत्ता पर आसीन सीपीआईएम के नेता पीएस जयचन्द्रन की बेटी अनुपमा चन्द्रन ने अपने पिता पर अपने ही बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। हालाकि यह मामला विगत अपै्रल माह का है लेकिन पुलिस ने प्रर्याप्त आनाकानी करने के बाद आखिर विगत मगलवार को मामला दर्ज ही कर लिया। खास बात तो यह है कि मुख्यंमत्री से लेकर अन्य उच्चधिकारियों और नेताओं से गुहार लगाने के बाद भी न तो मामला ही दर्ज किया जा रहा था और न ही बच्चे की बरामदगी के प्रयास।
मिल रही जानकारी के अनुसार जयचन्द्रन सीपीआईएम के स्थानीय समिति के सदस्य है। उनपर उनकी ही बेटी ने आरोप लगाया है कि लगभग एक वर्ष पूर्व उनके पिता ने बच्चे को अगवा कर लिया था जिसकी शिकायत तब से लेकर अब तक कई बार पुलिस ेस की गयी लेकिन उसने मामला दर्ज करना तो दूर बच्चे को बरामद करने के लिए भी कोई कदम नही उठाया।
ज्ञात हो कि अनुपमा सीपीआईएम की ही स्टुडेड विगं की नेता रह चुकी है। उनका कहना है िकइस मामले को उन्होनें प्रदेश के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन सहित पार्टी के ही अन्य कइ वरिष्ठ नेताओं के सामने भी रखा लेकिन किसी ने भी उनकी कोई मदद नही की। वही एक टीवी चैनल से हुयी बा तमे अनुपमा ने यह भी कहा कि प्रदेश की पुलिस ने उनके साथ जो व्यवहार किया है वह अक्षम्य है। उनका कहना था की यदि कोई महिला अपने बच्चे के गायब हो जाने की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस के पास जाती है तो क्या उसे पीडिता से इस तरह का व्यवहार करना चाहिए। खास बात तो यह है कि पुलिस ने अनुपमा की शिकायत दर्ज करने से मना करते हुए यह कहा था की उसे इस मामले पर विधिक राय लेने की जरूरत है। अब यह आसानी से समझा जा सकता है कि जिस प्रदेश की पुलिस एक बच्चे के गायब हो जाने की रिपार्ट लिखने के लिए विधिक राय की प्रतीक्षा करे और वह भी लगभग एक वर्ष तक तो उस प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति क्या होगी।
यहंां यह भी बताना आवश्यक है कि अनुपमा के प्रेम सम्बध्ंा पार्टी के ही एक अन्य कार्यकर्ता अजीत के साथ थे लेकिन अनुपमा के मातापिता अजीत का पसंद नही करते थे। अनुपमा का कहना है कि बच्चे का जन्म अक्टूबर 2020 मे हुआ था उसके जन्म के तीन दिन बाद ही उसके माता पिता बच्चे को लेकर चले गये थे।