शिक्षकों, शोधार्थियों व विद्यार्थियों को मिलेगा सार्थक प्रशिक्षण
छतरपुर ( मध्यप्रदेश)।महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय, छतरपुर में भारत सरकार के राजीव गांधी राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा प्रबंधन संस्थान, नागपुर एवं विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 28 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 से दोपहर 2 बजे तक ‘बौद्धिक सम्पदा अधिकार: पेटेंट एवं डिज़ाइन प्रक्रिया’ जैसे महत्वपूर्ण विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन सार्थक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
इस बौद्धिक कार्यशाला के मीडिया कोर्डिनेटर डॉ. एस.पी. जैन ने बताया कि इस शिक्षक एवं
छात्रोपयोगी कार्यशाला का आयोजन कुलपति प्रो. टी.आर. थापक के मुख्य संरक्षण, कुलसचिव डॉ. जे.पी. मिश्र के संरक्षण एवं अकादमिक प्रभारी प्राध्यापक डॉ. बी.एस. परमार के समन्वयन में आयोजित होगी। इस कार्यशाला में राजीव गांधी राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा प्रबंधन संस्थान, नागपुर के पंकज बोरकर, उप नियंत्रक- पेटेंट एवं डिज़ाइन तथा उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, भोपाल के डॉ. अजय भारद्वाज मुख्य वक्ता होंगे, जो विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं शिक्षकों को बौद्धिक सम्पदा से संबन्धित नियमों एवं क़ानूनों के संबंध मे बोधगम्य भाषा में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
इस वेबीनार से विश्वविद्यालय में शोध को एक नई दिशा मिलेगी तथा विश्वविद्यालय में मौलिक शोध को प्रोत्साहन मिलेगा। कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु डॉ. पी.के. खरे, डॉ. बी.पी. सिंह गौर, डॉ. एच.सी. नायक एवं डॉ. के.बी. अहिरवार को सह समन्वयक एवं प्रो आर डी अहिरवार को आयोजन सचिव का दायित्व सौंपा गया है। इस कार्यशाला से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से लगभग 500 प्रतिभागी लाभान्वित होंगे। कार्यशाला से लाभान्वित होने के लिए इच्छुक प्रतिभागी गूगल फॉर्म कि लिंक https://forms.gle/RqSjcrbCbRNR8tRj9 के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं।
You must be logged in to post a comment.