आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला अस्पताल व जनसेवा केन्द्रों पर बनेगें कार्ड
गोंडा ! भारत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क उपचार का लाभ दिए जाने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों के पास गोल्डेन कार्ड का होना अनिवार्य होगा।
यह जानकारी देते हुए डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने बताया कि लाभार्थियों को योजना का लाभ लेने के लिए जिला चिकित्सालय में निशुल्क गोल्डेन कार्ड बनवाने की व्यवस्था की गई है जबकि भारत सरकार एवं सीएससी, ई-गवर्नेन्स सर्विसेज के माध्यम से जनसेवा केन्द्रों पर में भी पात्र व्यक्तियों के गोल्डेन कार्ड बनाए जा रहे है। जनसेवा केन्द्रों पर लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड लैमिनेट करके उपलब्ध कराया जाएगा जिसके लिए प्रति कार्ड लाभार्थियों को तीस रूपए चार्ज के रूप में देना होगा। डीएम ने स्पष्ट किया कि यह सुविधा जिला अस्पताल में पूरी तरह निःशुल्क है और जनसेवा केन्द्रों पर तीस रूपए प्रति कार्ड देना होगा।