शिवालयों में कैबिनेट मंत्री व सांसद कैसरगंज सहित जनप्रतिनिधियों ने की पूजा अर्चना
गोण्डा ! दीवाली के बाद गोवर्धन पूजा की सुबह उस वक्त शिव के जयकारों से गुंजायमान हो उठी जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखण्ड की पावन धरती पर बाबा केदारनाथ धाम से जय बाबा केदारनाथ का उद्घोष किया।
श्री केदार धाम की भव्यता को नया आयाम, आदि गुरू श्री शंकराचार्य की समाधि व प्रतिमा का लोकार्पण करने के साथ-साथ विभिन्न विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रमों के सजीव प्रसारण को लोगों ने बड़ी तन्मयता के साथ देखा।
इस अवसर पर जिले के सात शिवालयों में भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित हुआ और सातों शिवालयों पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
सजीव प्रसारण कार्यक्रम में बाबा बरखण्डी नाथ मन्दिर करनैलगंज में सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह, श्री महोदव मन्दिर जयप्रभा ग्राम में विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी, बाबा दुःखहरण नाथ मन्दिर नगर में विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह, बाबा बालेश्वर नाथ मन्दिर काशीपुर बालेश्वरगंज में विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पाण्डेय, श्री झारखण्डेश्वर मन्दिर गुरसड़ा कटरा बाजार में विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, श्री करोहानाथ मन्दिर मछली गांव मनकापुर में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री तथा श्री तिलेश्वरनाथ शिव मन्दिर तेजपुर छपिया में विधायक गौरा प्रभात वर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा शिवालयों में जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई।
बताते चलें कि गोवर्धन पूजा के अवसर प्रधानमंत्री ने बाबा केदारनाथ धाम पहुंचकर जहां एक ओर अरबों की लागत से परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया वहीं दूसरी ओर अयोध्या की ऐतिहासिक दीपावली का जिक्र करना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस, प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या तथा बुद्ध के परिनिर्वाण की नगरी कुशीनगर का कायाकल्प हो रहा है।
उन्होंने कहा कि आने वाले दस वर्षों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेंगे और आर्थिक केन्द्र बिन्दु के रूप में उभरेंगें। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम से उनका पुराना रिश्ता है और आज अपने सपने को साकार होता देख उन्हें अत्यन्त प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है।
कार्यक्रम में सूचना विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दलों अनाम, मंथन कल्चरल सोसाइटी, जादूगर मिस्टर इण्डिया, जै मां शारदे, रमा शंकर सेवा समिति, जय भोले बाबा संचार दल द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। वहीं एलईडी वैन एवं स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण कराया गया। बाबा दुखहरण नाथ मंदिर पर विधायक सदर द्वारा भव्य भण्डारे का भी आयोजन किया गया जिसमें स्वयं भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही सहित सभी शिवालयों पर कार्यक्रम के संयोजक गण अन्य जनप्रतिनिधिगण, एसडीएम, बीडीओ, एडीओ पंचायत तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.