इंग्लैड। देश से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक ऐसे शख्स को पुलिस ने गिरफतार किया है जिस पर आरोप है कि उसने महिलाओं की लाशों के साथ दुराचार किया है। खास बात तो यह है कि वह यह हैरान करने वाला अपराध लगातार 12 वर्षाे तक करता रहा लेकिन किसी को भी कानोकान खबर तक नही हुयी। इतना ही नही वह लाषों के साथ बलात्कार का वीडियो भी बनाता था। फिलहाल मामला न्याायालय मे है और जल्द ही उसे इस अपराध के लिए सजा भी सुना दी जायेगी।
अपने आप मे बेहद ही हैरान करने वाला यह मामला इंग्लैड के ससेक्स का है। इग्लैंड की मीडिया इडिपेंडेट के अनुसार मामला यहां के टाउन हीथफील्ड के एक मुर्दाघर से जुडा है जहां इलेक्ट्ीशयन का काम करने वाला डेविड फुलर वहां आने वाली महिलाओं की लाशों के साथ बलात्कार कर अपनी हवस पूरी करता था। बताया जाता है उसने यह कारनामा कोई एक या दो लाशो के साथ नही बल्कि पूरे सौ लाशों के साथ अंजाम दिया है। पुलिस को फुलर के घर से तलाशी के दौरान लाशो ंके साथ किये गये रेप के वीडियो भी बरामद हुए है जो इस बलात्कार की पुष्टि के साथ यह बात को भी प्रमाणित करते है िकवह बलात्कार करने का वीडियो भी बनाता था। पुलिस को तलाशी मे बलात्कार के वीडियो के साथ अश्लील फोटो, हार्ड ड्ाइव सहित अन्य कई सदिग्ध सामग्री भी मिली है जिसे उसने जब्त कर लिया है।