उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

अब बीडीओ और एडीओ पंचायत का रोका गया वेतन, योजनाओं में लापरवाही पर नपे

गोण्डा ! बुधवार को भी सीडीओ शशांक त्रिपाठी का औचक निरीक्षण कार्य जारी रहा। सीडीओ श्री त्रिपाठी ने विकासखण्ड रूपईडीह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रूपईडीह तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भुलईडीह का औचक निरीक्षण किया।

विकासखण्ड कार्यालय निरीक्षण में सीडीओ को परिसर में गन्दी व्याप्त मिली तथा भवनों की स्थिति अत्यंत जर्जर पाई गई। सीडीओ ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि भवन का मूल्यांकन कराकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कराएं। अभिलेखों के निरीक्षण में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ब्लाक की परफॉर्मेंस बेहद खराब है। सीडीओ ने इस पर बीडीओ व एडीओ पंचायत का वेतन प्रगति न होने तक रोकने के आदेश दिए हैं। मनरेगा योजना की समीक्षा में ज्ञात हुआ कि विकासखंड रुपईडीह की स्थिति जनपद में सबसे खराब है। उन्होंने बीडीओ को निर्देशित किया कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर मनरेगा योजना में इस माह के अन्त तक सुनिश्चित प्रगति लाएं अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रूपईडीह के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी व्याप्त मिली। भवनों की हालत जर्जर तथा रजिस्टर आदि मेनटेन नहीं पाए गए। अस्पताल के कक्षों में भी गंदगी पाई गई। इस पर सीडीओ ने मेडिकल अफसर को फटकार लगाते हुए अस्पताल में साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भुलईडीह में निरीक्षण के दौरान मात्र दो स्टाफ एक डाक्टर व एक फार्मासिस्ट मौके पर मिले। परिसर में गन्दगी व झाड़ियां उगी हुई पाईं गई। सीडीओ ने ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को तीन दिन के अन्दर अस्पताल परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: