तडक भडक वाली शादी तथा लैगिगं अनुपात समझा जा रहा कारण
तमिलनाडू। किसी राज्य के एक जाति विषेश के हजार दो हजार नही बल्कि पूरे चालीस हजार युवा शादी के लिए तरस रहे हो, अपने आप मे हैरान करने वाली बात है। जी हंां हम बात कर रहे हैं भारत के दक्षिण मे स्थित एक समृद्व और सम्पन्न राज्य तमिलनाडू की जहंा पर बताया जा रहा है चालीस हजार से भी ज्यादा ब्राहम्ण युवाओ की शादी नही हो पा रही है। एक अनुमान के अनुसार इसका कारण तडक भडक वाली शादियां तथा लैगिंग अनुपात का असंतुलन भी हो सकता है। इस गम्भीर समस्या से बाहर आने के लिए बं्राहम्ण संघ प्रदेश से बाहर की युवतियों को अपने प्रदेश की बहू बनाने की भी सोच रहा है। तथा इसके लिए उन्होनें प्रयास भी आरम्भ कर दिये है।
प्रदेश का ब्राहम्ण संघ इस समस्या के निपटने के लिए बिहार और उत्तर्र प्रदेश की ओर देख रहा है। इन प्रदेशों की युवतियों केा तमिलनाडू की बहू बनाने के लिए संघ ने प्रयास भी शुरू कर दिये है। कुछ लोगों का सहयोग लेकर उत्तर प्रदेश ओर बिहार की युवतियों के परिजनों से सम्पर्क भी शुरू कर दिया गया है।