अज़ब ग़ज़ब महाराष्ट्र राजनीति

अब बिगडे शरद पवार के बोल, ईडी सहित केन्द्र को दी खुलेआम धमकी, अनिल देशमुख की गिरफतारी की चुकानी पडेगी कीमत

Written by Vaarta Desk

मुम्बई (महाराष्ट्)। जहां एक तरफ विपक्ष के नेताओ का बडबोलापन तथा उलूल जूलूल बयान आजकल मीडिया सहित राजनैतिक गलियारो मे चर्चा का विषय बने हुए है। प्रमुख विपक्षी दल कांगे्रेस के शशि थरूर, सलमान खुर्शीद, राहुल गांधी इस मामले में अपनी अपनी भूमिका निभाते हुए जहां भाजपा पर निशााना साध रहे है वही हिन्दु और हिन्दुत्व पर भी अपने तीर छोड रहे है। इसी क्रम मे अपनी भी भागीदारी करते हुए आज राष्ट्वादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने भी अपनी बिगडी मानसिक हालत का परिचय देते हुए महाराष्ट् के पूर्व गृहमत्री अनिल देशमुख जिन्हे प्रर्वतन निदेशालय ने उगाही के मामले में गिरफतार किया है का बचाव करते हुए केन्द्र सहित ईडी को भी धमकी दे डाली है। उन्होनें देशमुख को बेगुनाह बताते हुए कहा है कि जिन लोगो ंने देशमुख को जेल भिजवाने मे भूमिका निभाई है उन्’हे ऐसा करने की कीमत चुकानी पडेगी।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार का यह धमकी भरा बयान उस समय आया जब वे महाराष्ट् के नागपुर में एक रैली को सम्बोधित कर रहे थे। शरद पवार ने धमकी के साथ ही पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह के गायब होने पर भी सवालिया निशान लगाया जिनके आरोपों के चलते ही देशमुख को इस्तीफा देना पडा था। रेली को सम्बोधित करते हुए देशमुख को समर्थन करते हुए कहा कि हमने देशमुख का केसा देखा है उनका अपराध क्या था, आप सब अच्छे से जानते हैं। उन्होनें कहा कि एक दिन परमवीर उनके मिलने आये थे और कहा कि उन्होनंें सीएम से देशमुख की शिकायत की है। उन्होनें कहा कि देशमुख ने उनके उगाही करने की बात कही है। इस पर जब उनके पूछा गया कि क्या उन्होनंे देशमुख की बात मानी तो उन्होनें कहा की नही, फिर समझ मे नही आ रहा कि देशमुख का अपराध क्या था।

उन्होनें भाजपा पर देशमुख के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाते हुए धमकी दी कि हमारे गृह मंत्री केा इस्तीफा देना पडा है हम चुप नही बैठेगें। आपने देशमुख को सलाखों के पीछे भेजा है अब आपको हर दिन हर घंटे की कीमत चुकानी पडेगी।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: