उत्तर प्रदेश गोंडा धर्म

गुरुनानक देव अवतरणदिवस, तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

गोण्डा ! नगर के प्राचीनतम गुरुद्वारा बड़गांव साहिब गोण्डा में गुरू नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व श्रृद्धा पूर्वक बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

प्रबंधक कमेटी के मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ट उपाध्यक्ष किशन राजपाल ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में प्रात: काल से ही गुररूनानक नाम लेवा साध संगत का पहुंचना प्रारंभ हो गया और गुरु महाराज जी के दर्शन कर के एक दूसरे को बधाइयां देने का सिलसिला कार्यक्रम समापन तक चलता रहा।
गुरु घर के ज्ञानी भाई गोपाल सिंह ने गुरु की महिमा का बखान किया।

प्रधान सरदार राजेंद्र सिंह भाटिया ने गुरु जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके धार्मिक और समाज सुधार के दिखाये तमाम रास्तों पर चलने की अपील भी की।
महामंत्री सरदार चरनजीत सिंह खालसा ने गुरु नानक देव जी महाराज जी के द्वारा बताए गए समानता,अंध विश्वास से दूरी,मानव सेवा और सामाजिक परोपकार से जुड़कर अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का निवेदन किया।

कोषाध्यक्ष सरदार अजीत सिंह सलूजा ने आयी हुई संगतों का धन्यवाद किया और साथ ही बताया कि यह कार्यक्रम कल भी चलेगा परसों दोपहर को गुरु महाराज जी का लंगर भी वरताया जायेगा। उन्होंने सभी से प्रसाद ग्रहण करने की अपील की।

कार्य क्रम में मुख्य रूप से सरदार सतपाल सिंह छाबड़ा उर्फ़ टीटू , प्रभशरण सिंह, इन्द्र जीत सिंह उर्फ बाबी, रवि चैनानी, परमानंद सिंधी, श्रवण कुमार छाबड़ा, गुरदयाल सिंह भाटिया, ज्ञान सिंह उर्फ राजू आदि का सहयोग रहा

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: