लखनउ। अफगानिस्तान की शातिंपूर्ण जिन्दगी पर कहर बन कर छाये तालिबान ओर उनकी अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जे के बाद पूरे विश्व मे ज्यादातर देशों में उनपर कई तरह के विचार सामने आ रहे है। इक्का दूक्का देशों को छोड दिया जोय तो ज्यादातर देश तालिबान के विरोध मे ही खडे दिखाई दे रहे है। लोग इन पर तरह तरह की टिप्पणी कर अपने विचारो को साझा कर रहे हैं। इसी क्रम मे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ की एक युवती ने भी अपने विचार को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए तालिबान को लेकर एक टिप्पणी कर डाली। जिसके विरोध मे किसी ने युवती के टिप्पणी से को्रधित होकर उसका नम्बर पोर्न ओैर डेटिंग साइट पर डाल दिया। इसके बाद से युवती को अश्लील बातों सहित धमकियों का सामना करना पड रहा है।
मिल रही धमकियों, अश्लील मैसेज और बातो ंसे आजिज आ चुकी युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया िकवह एक एनजीओ को संचालन करती है। पिछले दिनो ंउसने तालिबान के लेकर एक पेास्ट सोशल मीडिया पर किया था जिसके बाद से उसे लगातार धमकियां मिल रही है। इतना ही नही उसे अश्लील मैसेज तथा बातें तक सुननी पड रही है। उसे लगता है किसी ने उसका नम्बर किसी अश्लील साईट पर अपलोड कर दिया है।