उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

प्रधानमंत्री आवास के 80 लाभार्थियों को जिलाधिकारी ने सौपीं चाभी

अपना घर मिलने से गदगद हुए लाभार्थी

जिले में अब तक 55156 प्रधानमंत्री आवास योजना और 2556 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मिली छत

गोण्डा ! आवास विहीन गरीबों को छत मुहैया कराने के उद्देश्य से संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शनिवार को जिले के सभी 16 विकासखण्डों के 05-05 लाभार्थियों सहित कुल 80 लाभार्थियों को उनके आवास की चाभी गृह प्रवेश के रूप में प्रदान की गई।

जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित गृह प्रवेश चाभी वितरण एवं कार्यशाला में लाभार्थियों को चाभी प्रदान की और सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

जिलाधिकारी श्री शाही ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारम्भ 25 जून,2015 को किया गया और इस योजना का उद्देश्य 2022 तक सभी को घर उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि जनपद गोण्डा में अब तक 55156 पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना तथा 2556 आवासहीन व्यक्तियों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा चुका हैं। उन्होंने कहा कि योजना का तीसरा चरण अप्रैल 2019 में प्रारम्भ किया गया है तथा इसे मार्च 2022 तक हर पात्र को आवास मुहैया कराते हुए पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित है जिसके तहत लगातार पात्रों को लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा योजनाओं में बिचौलियों और दलालों का दखल समाप्त करते हुए योजना की धनराशि सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी जा रही है जिससे पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार हर गरीब आवास विहीन को छत मुहैया कराने के लिए संकल्पित है और उसी दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे लोग दलालों या बिचैलियों के झांसे या चक्कर में न पड़ें। उन्होंने कहा कि यदि पात्र हैं तो सीधे विभागीय अधिकरी से सम्पर्क करें और योजना का लाभ उन्हें जरूर मिलेगा।

सभागार में उपस्थित लाभार्थियों से उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य कार्ड के बारे में पूछा। उन्होंने अपील की कि वे सब अपने निकटतम सीएचसी या सीएसी सेन्टर पर जाएं तथा अपना गोल्डन कार्ड जरूर बनवाएं और ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराएं जिससे उन्हें निःशुल्क बीमा योजना सहित श्रम विभाग द्वारा संचालित तमाम योजनाओं का लाभ भी मिल सके। उन्होंने महिला लाभार्थियों का आहवान किया कि वे सब स्वयं सहायता समूहों का गठन कर रेशम पालन, मधुमक्खी पालन, अगरबत्ती निर्माण, सिलाई-कढ़ाई सहित अन्य तमाम तरह रोजगार परक कार्य शुरू करें जिससे वे आत्म निर्भर बन सकें।

इस पर जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने ब्लॉक में सरकारी योजनाओं के बारे जनसामान्य को जानकारी देने के लिए कार्यशालाएं आयोजित कराएं तथा प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से जन-जन तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं जिससे लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें।

चाभी वितरण समारोह एवं कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, डीसी एनआरएलएम नरेश बाबू सरिता, डीसी मनरेगा संत कुमार, सांसद गोण्डा के प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा, अरविन्द चैधरी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा लाभार्थी गण उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: