पीने के अलावा बालों पर तथा फेसपैक के तौर पर कर रही प्रयोग
कोलोराडो (अमेरिका)। भारत मे तो स्वमूत्र सेवन को एक उपचार पद्वति के रूप् मे ंमान्यता प्राचीन काल से मिली हुयी है और लोग समय समय पर इसका प्रयोग भी करते रहे है। लेकिन अपने आपको आधूनिक कहने वाले अमेरिका में इस तरह के किसी प्रयोग की जानकारी पहली बार सामने आयी है। मिल रही जानकारी के अनुसार यहां की एक महिला पिछले चार वर्षो से स्वमूत्र सेवन कर रही है। महिला कैसंर से पीडित बतायी जा रही है और दावा तो यह है कि उसे इस पद्वति से काफी फायदा भी हो रहा है।
अब इसे चैकाने वाली बात कहे या फिर अजीबोगरीब, कोलोराडो निवासी एक महिला जिसका नाम कैरी है,े पिछले कई वर्षो से मैलेनोमा कैंसर से पीडित है। अमेरिकी अखबार द सन मे ंप्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार महिला ने पिछले चार वर्ष पूर्व स्वमूत्र सेवन आरम्भ किया। इतना ही नही कैरी ने स्वमूत्र को अपने बालो ंमे लगाने के साथ चेहरे पर फेसपैक के रूप् मे भी प्रयोग करना शुरू किया है। कैरी के अनुसार उसने आरम्भ मे तो उसने अपने मूत्र की थोडी मात्रा को सेवन शुरू किया लेकिन धीरे धीरे उसे बढाती गयी और अब तो वही प्रतिदिन चार से पांच गिलास तक पी जाती है।
खास बात तो यह है कि कैरी स्वमूत्र का सेवन केवल पीने के लिए ही नही बल्कि अपने बालों में तथा चेहरे पर फेसपैक के रूप् मे भी प्रयोग करती है। कैरी ने तो यह भी दावा किया है कि जब से उसने स्वमूत्र का सेवन आरम्भ किया है तबसे उसे उसके स्वास्थ्य मे काफी अनूकूल परिवर्तन दिखाई दे रहा है।