एसपी ने किया लाइन हाजिर
इन्दौर (मध्यप्रदेश)। अपनी रिश्वतखोरी के लिए पूरे भारत में बदनाम हो चुकी पुलिस कडी कार्यवाही न होने स ेअब पूरी तरह निरंकुश होती जा रही है। पहले तो केवल डिमांड होती थी जो किसी कारण पूरी न होने पर गाली गलौज और धमकी तक ही सीमित रहती थी लेकिन शिकायतो ंपर प्रर्याप्त और कडी कार्यवाही न होने से मनबढ हो चुकी पुलिस तो अब मारपीट और हत्या के प्रयासों तक जा पहुची है। ताजा मामला भी कुछ इसी तरह का है, युवक से पाचं सौ की अवैध वसूली पूरी न होता देख बौखलाये एएसआई न यूवक का गला दबाने की कोशिश की तथा उसे अपने पैरों से मारा। घटना का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने खानापूति करते हुए उसे लाइन हाजिर कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री समझ ली।
घटना जिले के महारानी रोड की है। मिल रही जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर एक बाइक पर तीन युवक कही जा रहे थे जिन्हें वहां तैनात एएसआई हरगोपाल पाण्डेय ने रोक लिया और और बाइक के कागजात मांगे। इतना ही नही एएसआई ने युवकों से जुर्माना भरने को कहा। इन्ही बातो को लेकर युवक और एएसआई मे बहस हो गयी और एएसआई ने युवक को पीटना शुरू कर दिया। वीडियो मे भी यह साफ दिखाई दे रहा है कि एएसआई ने पहले तो युवक को लातो ंसे पीटा फिर उसे थप्पड भी मारे।
सूचना पर मौके पर पहची डायल 100 केे वाहन से यूवक को पहले तो थाने लाया गया जहां से उसे रिहा कर दियाग गया। मामले पर युवक रामेश्वर यादव निवासी श्याम नगर ने बताया कि पुलिस वाला उससे 500 रूप्ये की रिश्वत मांग रहा था जिससे इन्कार करने पर उसने मारपीट शुरू कर दिया। मारपीट के साथ ही उसने उसका गला तक दबाने की कोशिश की।
मामले का वीडियो वायरल होने पर एससी आशुतोश बागरी ने एएसआई हरगोपाल पाण्डेय को लाइन हाजिर कर दिया।