उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को ऑक्टा महामंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दिया ज्ञापन

गोंडा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को डिग्री शिक्षकों की लंबित मांगों के समाधान हेतु डॉ. जितेंद्र सिंह ने ज्ञापन दिया। डॉ. जितेंद्र सिंह अवध विश्वविद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री हैं और संघ अपनी आधारभूत एवं न्यायपूर्ण मांगों के लिए आंदोलित है।

दिए गए ज्ञापन में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से बहुप्रतीक्षित, लंबे समय से मांग किए जा रहे प्रोफेसर पदनाम एवं ग्रेड दिए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उप मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा सहित समूचे तंत्र का आभार प्रकट किया है। इसके साथ ही प्रोफेसर पदनाम एवं ग्रेड संबंधी निर्गत शासन के पत्र में एपीआई को लेकर भूतलक्षी आधार को विसंगतिपूर्ण कहा गया है और उसके समाधान की अपेक्षा की गई है।

इसके अतिरिक्त पुरानी पेंशन योजना की बहाली, पीएच. डी. के उपरांत देय वेतनवृद्धि, छूटे हुए मानदेय शिक्षकों का आमेलन, सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष, शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सीय सुविधा, राज्य कर्मचारियों की भाँति सामूहिक जीवन बीमा योजना, पुस्तकालय कैडर का वेतन निर्धारण एवं अवशेष का भुगतान, अनुदानित महाविद्यालयों में स्ववित्तपोषित शिक्षकों का स्थायीकरण, सेवाकाल में मृत्यु होने पर पारिवारिक पेंशन, एकल स्थानांतरण में एनओसी की व्यवस्था समाप्त किया जाना, सी.एल. को बढ़ाकर 14 किया जाना, परीक्षा पारिश्रमिक के दरों का संशोधन, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की नियुक्तियों का शुरू करवाना, शिक्षा निदेशालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का स्थायी समाधान, विसंगति पूर्ण शैक्षिक कैलेंडर का सुधारा जाना और शिक्षकों की समस्याओं के लिए शिकायत समिति का गठन किया जाना शामिल है।

ज्ञापन में पूरे प्रदेश के शिक्षक समुदाय में इन समस्याओं को लेकर बेचैनी एवं उद्वेलन की बात की गई है, जिसके लिए शिक्षक संगठन सतत संघर्ष कर रहा है।

ऑक्टा महामंत्री ने यह ज्ञापन लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र और भूगोल विभाग के अध्यक्ष तथा भाजपा नेता डॉ. रंजन शर्मा एवं डॉ. मनोज मिश्र, रसायन विज्ञान विभाग की मौजूदगी में दिया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: