गोण्डा ! गुरुवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में अवध विश्वविद्यालयीय अर्न्तमहाविद्यालयीय महिला वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ डा0 आलोक श्रीवास्तव ने मशाल प्रज्ज्वलित करके किया। इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि रिटोयर्ड कर्नल डा0 विकास श्रीवास्तव, महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव तथा व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत ने समस्त टीमों की प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया। छात्रा यशी तिवारी एवं नवर्षि ओझा ने सरस्वती वन्दना पर नृत्य प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की छात्राओं शगुन, पलक, शिवानी, मोनिका, साक्षी एवं प्रज्ञा ने स्वागत गीत गाकर समस्त अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। योग विभाग की छात्राओं द्वारा चक दे इण्डिया गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निर्देशन संगीत विभाग की शिक्षिका श्रीमती किरन पाण्डेय एवं योगा विभाग की शिक्षिका समता धनकानी ने किया।
प्रतियागिता में मेजबान टीम सरस्वती देवी महाविद्यालय पी0जी0 कालेज गोण्डा, के0एन0 आई0 सुल्तानपुर, नंदनी नगर महाविद्यालय नवाबगंज, क0सु0 साकेत महाविद्यालय अयोध्या एवं अवध विश्वविद्यालय कैम्पस टीमें शामिल रहीं। प्रतियोगिता का फाइनल मैच डा0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर वर्सेस के0 एन0 आई0 पी0जी0 कालेज सुल्तानपुर के बीच खेला गया जिसमें के0 एन0 आई0 सुल्तानपुर को 25/20 व 25/19 से विश्वविद्यालय परिसर ने पराजित कर जीत हासिल किया।
अवध विश्वविद्यालय कैम्पस टीम के कोच कुमार मंगलम ंिसह एवं अभिलाषा सिंह रही उऔर कैप्टन रिचा सिंह रही। मैच रेफरी दिनेश सिंह, रमाकान्त पाण्डेय सुरेश सिंह, अरूण सिंह एवं नेहा पाण्डेय रहें। आब्जर्वर धनन्जय सिंह एवं डा0 रवीन्द्र शुक्ला राम स्वार्थ वर्मा रहे। मैच का समापन मो0 कासिम द्वारा विजेता और उपविजेता के0 एन0 आई ठीम के प्रशिक्षक डा0 अतुल कुमार श्रीवास्तव थे। टीम को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 मौसमी सिंह, डा0 आशू त्रिपाठी, डा0 साधना गुप्ता, गीता श्रीवास्तव, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 नीतू सिंह, किरन पाण्डेय, डा0 रश्मि द्विवेदी, कंचन पाण्डेय, अनु उपाध्याय, सरिता पाण्डेय, डा0 डी कुमार, अनम अजीज, सुनीता मिश्रा, सविता मिश्रा, नीतू मिश्रा, सविता सिंह, दिव्या सोनी, स्वेता सिंह, मंगली राम, अरविन्द कुमार पाठक, मनोज सोनी, संतोष, ननकू, कृष्ण कुमार, दिनेश मिश्रा, दिनेश श्रीवास्तव, लल्लन, लक्ष्मी, कमल सहित समस्त ज्ञास्थली परिवार उपस्थित रहा।
You must be logged in to post a comment.