मुम्बई (महाराष्ट्)। अपने दामाद की मादक पदार्थो के मामले मे कार्यवाही और शाहरूख के बेटे पर एनसीबी की कार्यवाही से बौखलाये एनसीपी नेता तथा सरकार मे मत्री नवाब मलिक उसी समय से एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे तथा उनके परिवार के खिलाफ अनाप शनाप बयान देते आ रहें है। उनकी अनर्लग बयान बाजी पर नाराज कोर्ट ने आखिर उन्हे फटकार लगाते हुए इस तरह की किसी भी बयानबाजी न करने की चेतवानी दे दी है।
ड्ग्स केस मे सुनवायी कर रहे बाम्बे हाईकोर्ट ने गुरूवार को यह फटकार उस समय लगायी है जब इस केस पर दोनो पक्षो के वकीलो मे बहस चल रही थी। कोर्ट ने नवाब मलिक को फटकार लगात हुए कहा है कि उन्हें शोभा नही देता िकवह इस तरह की बयानबाजी करे। जस्टिस माधन ने कहा कि नवाब वीआइपी है इसलिए उन्हें इतने आसानी से सभी दस्तावेज उपलब्ध हो जाते है। इसी पर जस्टिस कथावाला ने कहा िकवे एक ंमत्री है उन्हे यह सब क्या शोभा देता है।
ज्ञात हो कि इसी मामले पर एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे के पिता ज्ञानदेव वानखेडे ने कोर्ट में एक याचिका डाल थी जिसमे कहा गया था कि नवाब मलिक पर के उन बयानो ंपर रोक लगायी जाये जो वह उनके परिवार के खिलाफ लगातार दे रहे है। कोर्ट के इस आदेश या फिर कहें चेतावनी के बाद नवाब मलिक के इस अनर्गल बयान बाजी पर रोक लग जायेगी।