मुम्बई (महाराष्ट्)। करोडो़ की वसूली कांड मे घिरे मुम्बई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर ंिसह की मुश्किलें बढती नजर आ रही है। वसूली कांड के चलते पिछले लगभग सात माह से फरार चल रहे परमवीर सिंह को जहां उनको र्कोर्ट ने भगोडा घोषित कर दिया है वही दूसरी ओर उनपर अब मुम्बई आतंकी हमले के एक मात्र जिन्दा पकडे गये आतंकी अजमल कसाब को मोबाइल छुपा देने का भी आरोप लगा है जो उनके लिए बडी मुसीबत खडी कर सकता है।
परमवीर पर यह गम्भीर आरोप किसी नेता ने नही बल्कि उनके ही एक सहयोगी पूर्व एसीपी शमशेर पठान ने लगाये है। बताया जा रहा है इसी मामले को लेकर पठान ने विगत 26 सितम्बर को एक पत्र भी मुम्बई पुलिस कमिश्नर को लिखा था। और इस मामले की जांच कराये जाने की बात कही थी। पठान का आरोप है कि जब कसाब को पकडा गया था तो उस जगह पर परमवीर भी पहुचें थे और उन्होने कसाब का फोन अपने पास रख लिया था जबकि उन्हे वह फोन मामले की जाचं कर रहे जांच अधिकारी रमेश महाले को दे देना चाहिए था लेकिन उन्होनें उन्हे न देकर वह फोन अपने पास ही रख लिया था।