उत्तर प्रदेश कैरियर/जॉब गोंडा

वृहद रोजगार मेला, 1109 शिक्षित युवाओं को मिला रोजगार

गोण्डा ! सहायक निदेशक (सेवायोजन) श्रीमती आशा वर्मा ने बताया कि आज 26 नवम्बर को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय  सिविल लाइन परिसर गोण्डा में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें हाई स्कूल इंटर स्नातक, आई0टी0आई0 उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजित कराने हेतु 13 कंपनियों ने प्रतिभाग किया।

मेले में 2240 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने पंजीयन करवाया। कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 1109 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। वृहद रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय गोंडा राजकीय आई0टी0आई0, कौशल विकास मिशन गोण्डा के संयुक्त तत्वाधान में किया गया, जिसमें डी0के0 सिंह संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिक्षु0) देवीपाटन मण्डल एवं सतीश कुमार प्रधानाचार्य  आई0टी0आई सम्मिलित हुए। मेले में यंग प्रोफेशनल सुश्री श्वेता मिश्रा ने ए0सी0एस0 पोर्टल के बारे में जानकारी दी।

मेले का शुभारम्भ विधायक बावन सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मेले मंे मुख्य अतिथि द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। मेले में आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: