मथुरा। कोई भेलपूरी विके्रता भी किसी को ठग सकता है आपको शायद यकीन नही होगा, लेकिन यह सच है। इससे भी हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस भेलपूरी विक्रेता ने एक दो को नही बल्कि पूरे 300 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया और वहा से फरार भी हो गया। लोगो को जब अपने साथ की गयी ठगी का पता चला तो उन्होनं पुलिस मे शिकायत दर्ज करायी है।
हैरान करने वाली यह घटना जिले के नौहझील क्षेत्र की है। मिल रही जानकारी के अनुसार यहां के बाजना मार्ग निवासी नरेन्द्र पुजारी नाम का व्यक्ति चामझ चैराहे के पास लगभग छह वर्षो से भेलपूरी का ठेला लगाता था। भेलपूरी बेचते बेचते उसने लोगो को अपने विश्वा समे लेकर कई कमेटी बना ली। उसने लोगो को निर्धारित व्याज से ज्यादा व्याज देने का लालच दिया ओर उनके पैसे अपने पास जमा कराने लगा। धीरे धीर उसके साथ इस कमेटी मे 300 लोेग जुड गये। बताया जा रहा है शुरूआत मे तो पुजारी ने कुछ लोगों को बताये गये व्याज के अनुसार पेसे वापस भी किये जिससे लोग उस पर विश्वास करने लगे ओर ज्यादा से ज्यादा पैसे उसके पास जमा करने लगे।
इस तरह जब उसके पास लगभग पांच करोड रूप्ये जमा हो गये तो वह विगत 20 नवम्बर को सभी पैस लेकर वहां से फरार हो गया। आश्चर्य की बात तो यह है कि पुजारी अपने बच्चो और पत्नी को वही छोड गया। ठगे गये लोग जब उसके घर पहुचें तो पत्नी ने बताया कि उसे न तो पैसे के बारे मे पता है ओैर न ही पुजारी क बारे में। लोगांें ने पुजारी की खोजबीन लगभग एक सप्ताह तक की लेकिन जब उसका कही पता नही चला तो उन्होनें पुलिस की शरण लेते हुए मामला दर्ज कराया।