धौलपुर (राजस्थान)। मिली जाचं को निस्तारित करने के लिए पीडित से 50 हजार की रिश्वत लेने वाला भ्रष्ट थानाधिकारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हाथ चढ गया। एसीबी ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार करने के बाद उसके आवास सहित अन्य ठिकानों की तलाशी भी शुरू कर दी है।
मामला जिले के थाना कोतवाली बाडी मे तैनात थानाधिकारी भगवान सिंह का है। बताया जा रहा है ये इस पर पर कार्यवाहक के रूप् मे तैनात है। मामला एक जांच से जूडा हुआ है। एसीबी के अनुसार एक परिवादी ने भगवान सिंह के विरूद्व शिकायत करते हुए बताया था कि उसके खिलाफ एक मामला दर्ज है जिसकी जाचं करने के लिए जांच अधिकारी भगवान सिंह उससे पचास हजार रूप्ये की मांग कर रहे है।
शिकायत मिलते ही हरकत मे आयी एसीबी ने जगह तय करते हुए परिवादी से कहा िकवह भगवान सिंह को रूप्ये जाकर दे। जैसे ही भगवान सिह ने परिवादी से पैसे लिए एसीबी की टीम ने उन्हें धर दबोचा।