शादी समारोह मे सम्मिलित होने आये अतिथि के थे हीरे
जयपुर (राजस्थान)। किसी फाइवस्टार होटल मे आये अतिथि के कमरे से कोई सामान चोरी हो जाये तो यह बडे आश्चर्य की बात है ओैर चोरी कोइ साधारण नही बल्कि दो करेाड के हीरो की हो तो घटना और भी बडी और गम्भीर हो जाती है। उससे भी बडी बात तो यह है कि चोरी का आरोप होटल के कर्मचारियो ंपर ही लग रहा है।
घटना राजधानी के फाइ्रव स्टार होटल क्लाक्र्स आमेर की है। मिल रही जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ के एक बडे व्यावसायी ने अपनी बेटी की शादी के लिए होटल क कमरों की बुकिंग करायी थी। शादी समारोह मे आये हुए मुम्बई के व्यवसायी राहुल भाटिया होटल की सातवी मजिंल पर स्थित एक कमरे मे रूके हुए थे। राहुल के मुताबिक वह अन्य अतिथियो के साथ रात में मैरिज गार्डन मे गये हुए थे जब वहां से वापस आये तो पता चला कि उन्होनें कमरे मे जो दो करोड के हीरे के दस सेट तथा 95000 रूप्ये नगद रखे थे वह सभी गायब है।
भाटिया के मुताबिक जब उनके खोजने पर भी हीरे और नगद रूप्ये नही मिले तो उन्होनें पुलिस से सम्पर्क किया। पुलिस के मुताबिक इस चोरी मे होटल कर्मचारियों पर श्री भाटिया का शक जा रहा है। पुलिस होटल की सीसीटीवी फुटेज, होटल प्रबधधन और कर्मचारियों से पूछताछ मे जुटी हुयी है।