कैरियर/जॉब मध्य प्रदेश शिक्षा

रोजगार मेले का उद्देश्य क्षेत्रीय युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान करना है- प्रो. टी.आर.थापक

जिला रोजगार मेले में 603 प्रारम्भिक चयन तथा 465 युवक-युवतियों को मिला जॉब ऑफर लेटर

छतरपुर (मध्यप्रदेश)। जिला प्रशासन छतरपुर के तत्‍वाधान में एवं महाराजा छत्रसाल बुन्‍देलखण्‍ड विश्वविद्यालय के स्‍वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के सहयोग से हॉस्‍टल प्रांगण में संकल्‍प योजना के तहत् एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 27 नवम्‍बर 2021 को सम्‍पन्‍न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्‍वविद्यालय के सरस्‍वती हॉल में कुलगुरू प्रो. टी.आर. थापक के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्‍वती पूजन, विश्‍वविद्यालय कुलगान और स्‍वागत गीत के साथ हुआ।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में प्रो. थापक ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि सभी विद्यार्थियों को मनचाहा रोजगार प्राप्‍त हो। इस कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ. जे.पी. शाक्‍य ने बताया कि इस रोजगार मेले में 17 कम्‍पनियां आ रहीं हैं, जो विद्यार्थियों को जॉब ऑफर लेटर प्रदान करेंगीं। जिला रोजगार अधिकारी संजीव कुमार ने सभी अतिथियों के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया। राष्‍ट्रगान के साथ ही उद्घाटन सत्र का कार्यक्रम सम्‍पन्‍न हुआ।

हॉस्‍टल प्रांगण में आयोजित कौशल विकास एवं रोजगार मेले में सत्रह कम्‍पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें आमंत्रित रोजगार प्रदाता कम्‍पनियां- शीरोकी ओटो मोठीव बामल, टी.डी.के.एन.व्ही.टी. इंडिया प्रा.लि., संवर्धना मद्रर्सन ओटो सिस्‍टम, मिण्‍डा कोसी इंडिया प्रा.लि., फुरूलावा मिण्‍डा ईलेक्‍ट्रीक प्रा.लि., टी.एक्‍स.डी.मो.टेक्‍नोलॉजी इण्डिया प्रा.लि.,सिमरन इंटर प्राइज प्रा.लि., एक्‍साइड बैटरी प्रा.लि., हॉवल्‍स कम्‍पनी प्रा.लि., हॉलिस्‍टर मेडीकल इंडिया प्रा.लि., स्‍टार फाउण्‍डेशन नौगॉव, एस.बी.आई. लाईफ इन्‍सोयरेन्‍स, नरसिंहपुर फार्मर प्रोड्यूसर कम्‍पनी लि., मेप आई.टी. प्रा.लि., टेक्‍नो टास्‍क प्रा.लि., एस्‍कलेट टेक इंडिया प्रा.लि., वॉल्‍वो आयशर प्रा.लि. पीथमपुर ने रोजगार मेले में सहभागिता की।

जिला रोजगार अधिकारी संजीव कुमार जैन ने बताया कि इस मेले में ऑनलाइन 548 तथा ऑफलाइन 355 कुल 903 अभ्‍यर्थियों ने अपना पंजीयन कराया। रोजगार प्रदाता कम्‍पनियों ने साक्षात्‍कार के आधार पर 603 प्रारम्भिक चयन तथा अंतिम चयन 465 करके युवक-युवतियों को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए।

रोजगार मेले के समापन के अवसर पर जिला नोडल अधिकारी डॉ. जे.पी. शाक्‍य ने विश्‍वविद्यालय के अधिकारियों, रोजगार प्रदाता कम्‍पनियों के प्रतिनिधियों पंजीयन अधिकारियों, व्‍यवस्‍था में संलग्‍न कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: