(मदन साहू)
छतरपुर (मध्यप्रदेश) ! शहर के पन्ना रोड स्थित 25 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी में 28 नवम्बर को महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय छतरपुर के एनसीसी कैडेटों ने संयुक्त रूप से एनसीसी का 73 वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस दौरान एनसीसी कैडेटों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देशभक्तिपूर्ण रचनाएं प्रस्तुत की।
इस अवसर पर बटालियन के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल आर. के. गोयत द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी कैडेटों को एकता के मूलमंत्र से अवगत कराया गया। एनसीसी स्थापना दिवस के अवसर पर तीन एनसीसी कैडेट्स भारती प्रजापति, काजल रजक एवं दीपा पाल को अंडर ऑफिसर के पद पर पदोन्नत कर हौंसला अफजाई की गई।
इस दौरान कैप्टन आर पी कुम्हार एवं बटालियन के समस्त अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अंडर ऑफिसर तालिब जिलानी एवं कैडेट श्वेता सिंह ने किया। कार्यक्रम का समापन एनसीसी गीत ‘हम सब भारतीय हैं’ के साथ किया गया।
You must be logged in to post a comment.