त्रिपुरा। रविवार को आये त्रिपुरा निकाय चुनावों मे ंभारतीय जनता पार्टी ने एक तरफा जीत हासिल करते हुए विरोधियो को एक तरह से मूहं दिखाने लायक भी नही छोडा है। राज्य के लगभग हर निकायों मे चाहे वह निगम हो या फिर पालिका लगभग सभी जगहों पर भाजपा ने एकतरफा जीत हासिल की है। विरोधी टीएमसी तथा सीपीआई को इक्का दुक्का सीटो से ही संतोष करना पडा है। जो इन पाटिर्याें के त्रिपुरा मे भविष्य पर सवालिया निशान लगा रहा है।
ज्ञात हो कि रविवार को आये त्रिपुरा नगर निकायों में भाजपा ने खोवाई नगर परिषद की 15 सीट, बेेलोनिया नगर परिषद की 17 सीट, कुमार घाट नगर परिषद की 15 सीट सबरूम नगर पंचायत की नो सीट, धर्मनगर नगर परिषद की 25 सीट, तेलियामुरा नगर परिषद की 15 सीट, अमरपुर नगर पंचायत की 13 सीट, सोनमुरा तथा मेलाघर नगर पंचायत की सभी 13 सीट, जिरनिया नपगर पंचायत की 11 सीट को एकतरफा जीत तक विपक्ष का सौ प्रतिशत सफाया कर दिया है।
वही अंबारस नगर परिषद की 13 मे से 12 सीट पर भाजपा तो एक पर टीएमसी तथा एक पर सीपीआई ने तथा एक पर निर्दलीय ने जीत हासिल की। इसी तरह कैलाश शहर नगर परिषद की 16 सीटों पर भाजपा, तो एम पर माकपा को जीत मिली। पानीसागर नगर पंचायत की 12 सीटो पर भाजपा तथा एक पर सीपीआई ने जीत दर्ज की है।
ज्ञात हो कि जिस तरह से प्रदेश की राजनीति मे अपनी दखंलअंदाजी दिखा रही थी उसके इस बात के कयास लगाये जा रहे थे कि कही टीएमसी पंश्चिम बंगाल की तरह त्रिपुरा मे भी तो भाजपा को कडी टक्कर न दे दे लेकिन नगर निकाय के ताजा नतीजोें ने इन सभी कयासो को पूरी तरह से नकार दिया है।