सोशल मीडिया पर शेयर किया अनुभव, लोग हो रहे हैरान
न्यूजीलेैंड़। कोई सांसद साइकिल से जाये और फिर वह अपने बच्चे को जन्म दे, हमारे देश भारत मे तो ऐसा सपने मे भी नही सोचा जा सकता लेकिन न्युजीलैंडं की सांसद ने इसे कर दिखाया है और इस पूरे घटनाक्रम केा तस्वीरो के माध्यम से जनता के सामने रखा भी है।
हैरान करने वाला यह वाकया न्यूजीलैंड की सांसद जूली एनी जेन्टर का है। मिल रह जानकारी के अनुसार रात दो बजे जूली को प्रसव पीडा होती है और वह तुरंत अस्पताल जाने का निर्णय लेते हुए अपनी साइकिल उठा लेती हैं। और स्वयं साइकिल चलाकर अस्पताल भी पहुचं जाती है जहां लगभग एक घंटे बाद एक स्वस्थ्य शिशु को जन्म भी देती है। हैरान करने वाली बात तो यह है घर से अस्पताल तक उकने साथ किसी तरह का कोई भी तामझाम नही होता है उनके साथ उनके पति ही रहते है। इस दौरान सांसद जूली ने अपनी कइ्र तस्वीरो को जनता तक सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी किया है जिसमे वह काफी खुश दिखाई दे रही है।
सोशल मीडिया पर सांसद जूली लिखती है कि आज सुबह तीन बजे मेरे परिवार मे एक नये सदस्य का आगमन हुआ है। उन्होेनंे लिखा कि प्रसव पीडा आरम्भ होने के बाद जब हम घर से निकले तेा उतनी समस्या नही थी लेकिन अस्पताल पहुचनेें मे दस मिनट लग गये लेकिन अब हमारे पास एक स्वस्थ्य बच्चा है जो अपने पिता की गोद मे सो रहा है।