उतरौला/गोण्डा ! 28 नवम्बर को दोपहर करीब एक बजे उतरौला विधान सभा स्थित डॉक्टर शादाब जाना खान के घर अपने कई पदाधिकारियों व समर्थको के साथ पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद आकिब, प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़, लखनऊ जोन प्रभारी कमलेश भारती, अब्बास गाजी व देवीपाटन मण्डल प्रभारी मोहम्मद आबिद की मौजूदगी में डॉक्टर शादाब जमा खान पार्टी के नीतियों व कार्यशैली से प्रभावित हो कर सदस्य्ता ग्रहण कर ली।
इस मौके पर मंगलवार को बातचीत करते हुए जर्नल सर्जन डॉक्टर सादाब ने कहा कि उन्हें आजाद समाज पार्टी की नीतियों व कार्य की शैली ने इतना प्रभावित किया कि उन्हें भी इस पार्टी में शामिल हो कर पार्टी की नीतियों को समाज के सभी पिछड़े व गरीब तबको के बीच ले जाने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने बताया कि वैसे तो वह काफी समय से समाजसेवा जैसे पुनीत कार्यों से जुड़े रहे है,किन्तु राजनीति इस कार्य के लिए एक बड़ा माध्यम है।अब इस कार्य को बड़े स्तर पर करने के लिए ही उन्होंने राजनीतिक पार्टी जॉइन किया है।
आजाद समाज पार्टी ही क्यों के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि इस वक़्त एक ऐसे राजनीतिक पार्टी की अत्यंत आवश्यकता है जो दलित मुस्लिम एकता पर सिर्फ बाते नही बल्कि धरातल पर कार्य करने वाली हों,यह सारी खूबियां आजाद समाज पार्टी में मौजूद है। जल्द ही उतरौला ही नही गोण्डा में भी भारी संख्या में लोगों को इस पार्टी जोड़ा जाएगा।