लखनउ। प्रभु श्री राममन्दिर के मुददे को लेकर भारतीय राजनीति को जकडने के बाद अब भाजपा ने भगवान श्री कृष्ण के मन्दिर पर अपनी निगाहे टिका दी है। जिसका प्रमाण उत्तर प्रदेेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोैर्य का आज का ताजा टवीट है जिसमें उन्होनें मथुरा की तैयारी वाक्य का प्रयोग कर राजनीति को गर्माने के साथ ही विरोधी दिलों की घडकनें भी बढा दी है।
एक दिसम्बर को लगभग 11 बजे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमत्री केशवप्रसाद मोैर्य का टवीट आया जिसमे उन्होनें ‘‘अयोध्या काशी भव्य मन्दिर निर्माण जारी है मथुरा की तैयारी है जय श्री राम, जय शिव शम्भू, जय श्री राधेकृष्ण’’ लिखा हैं। देखा जाये तो इस टवीट मे कुछ ऐसा नही है जो देश की आमजनता से छुपा हुआ है। उत्तरप्रदेश ही नही देश की जनता इस बात को अच्छी तरीके से जानती है कि मन्दिर, भारतीय सस्कृति और हिन्दु हित की बात यदि कोई करता है तो वह एक मात्र राजनैतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी है। उसी के प्रयासों से आजक अयोध्या धाम मे भगवान राम का भव्य मन्दिर बन रहा है।
उत्तर प्रदेश के सभी विपक्षी राजनैतिक दल भी इस बात से भली भाति अवगत है कि भाजपा को सत्ता मिलने मे भगवान राम मन्दिर आन्दोलन की बडी भूमिका है। और आगे आने वाले समय में भगवान श्रीकृष्ण के मुूददे को यदि भाजपा उठाती है तो फिर उससे पार पाना आसान नही रह जायेगा। विपक्षी दलों की इस आशंका को आज केशव प्रसाद मोैर्य के इस टवीट ने सच साबित कर दिया है।
अब देखना यह है कि केशव प्रसाद मौर्य के इस टवीट के बाद विपक्षी दलों मे आयी घबडाहट और बयान बाजी आगे आने वाले उत्तरप्रदेश के चुनावों मे ंक्या गुल खिलाते है।