उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा स्वास्थ्य

विश्व एड्स दिवस पर ज्ञानस्थली में आयोजित संगोष्ठी में एसीएमओ ने किया जागरूक

गोण्डा ! बुधवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में समाजशास्त्र विभाग के तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संगीत विभाग की शिक्षिका श्रीमती किरन पाण्डेय एवं स्वेता सिंह के निर्देशन में बी0 ए0 अन्तिम वर्ष की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत गाकर किया।

मुख्य वक्ता डिप्टी सी0एम0ओ0 डा0 ए0 पी0 सिंह ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर संगोष्ठी में छात्राओं को एड्स के कारण एवं उसकी रोकथाम के उपायों को विस्तार से बताया।

समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष डा0 नीलम छाबड़ा ने सभी वक्ताओं एवं अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम पुरस्कार एम0 ए0 अन्तिम वर्ष की छात्रा ममता तिवारी, द्वितीय पुरस्कार एम0 ए0 अन्तिम वर्ष की छात्रा गीता शुक्ला एवं तृतीय पुरस्कार बी0 ए0 द्वितीय वर्ष की छात्रा अर्पिता तिवारी को प्रदान किया गया। विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया। निर्णायक मण्डल में डा0 मौसमी सिंह तथा रश्मि द्विवेदी शामिल रही।

कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र की शिक्षिका श्रीमती अनु उपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सहयोग में सुनीता पाण्डेय एवं नेहा जायसवाल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 आशू त्रिपाठी, डा0 साधना गुप्ता, गीता श्रीवास्तव, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 नीतू सिंह, डा0 डी0 कुमार, अनम अजीज, अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, मनोज कुमार सोनी एवं समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: