गोण्डा ! सोमवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा के योगा विभाग द्वारा की 30 छात्राओं का एक दल ने योगा विभाग की शिक्षिका समता धनकानी के नेतृत्व में लखनऊ के शिव शान्ति आश्रम सन्तबाबा आसूदा़ राम दरबार में आयोजित एक योग शिविर में प्रतिभाग किया। शिविर के मुख्य योग शिक्षक अशोक केवलानी द्वारा छात्राओं को योग के विभिन्न तरीकों एवं जीवन के मूल तत्वों के बारे में विस्तार से बताते हुये एक अच्छा इंसान बनने का उपदेश दिया।
आश्रम के पीठाधीश्वर चाण्डूराम साहिब द्वारा छात्राओं को आर्शीवाद प्रदान किया गया। आर्शीवाद के माध्यम से छात्राओं ने उनका दर्शन प्राप्त किया। महाविद्यालय द्वारा बाबा साईं को मां सरस्वती की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की। आश्रम द्वारा महाविद्यालय की तरफ से योग शिविर में गये समता धनकानी, मनोज सोनी, सुनीता मिश्रा एंव दीनानाथ को स्नेह स्वरूप साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
योग शिविर के समापन पर आश्रम द्वारा दल की सभी 30 छात्राओं का अभ्यूदय केन्द्र की तरफ से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। योग का समस्त कार्यक्रम साई मोहनलाल के सानिध्य एवं निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
You must be logged in to post a comment.