करोडो की धोखाधडी मामले की जांच कर रही ईडी कर सकती है गिरफतार
मुम्बई (महाराष्ट्)। अभिनय के मामले मे कोई खास मुकाम न रखने वाली मुलतः श्रीलका निवासी जैकलीन फर्नान्डीस पर ईडी द्वारा गिरफतारी की तलवार लटक रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार उन पर करोडों रूप्ये के धोखाधडी कीं जाचं पर्वतन निदेशालय कर रहा है जिसमें उनकी गिरफतारी कभी भी हो सकती है। मुम्बई फिल्म जगत मे उनकी संभावित गिरफतारी की खबर फैलते ही हडकंप मच गया है क्योकि कई फिल्में जो उनके अभियन वाली है उन पर संकट आ सकता है। साथ ही उनके विदेशो म ेचल रहे तथा होने वाले शो पर भी संकट आ सकता है।
बतातें चलें कि मूलतः श्रीलंका की अभिनेत्री जैकलीन फर्नान्डीस पर 200 करोड रूपेय की धोखाधडी मामले मे गिरफतार सुकेश चन्द्रशेखर मामले मे शामिल होने का आरोप लगा रहा है। मामले की जाचं पहले से प्रर्वतन निदेशालय कर रहा है। प्रर्वतन निदेशालय के सूत्रो ंकी माने तो विगत रविवार को ही फर्नान्डीस के देश छोडने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और अब उनकी गिरफतारी भी किसी भी समय हो सकती है।
जैकलीन के सम्भावित गिरफतारी की खबर आते ही फिल्म जगत मे हडकंपं मच गया है। बताते चलें कि मुम्बई में उनकी छह फिल्में है जो निर्माणाधीन है जिन पर लगभग एक हजार करोड रूप्ये का दांव लगा हुआ है। इसके साथ ही रियाद मे होने वाले शो जिसके आयेाजक सलमान खान है में भी जेक्लीन का भाग लेना असभव हो गया है। उनके भाग न ले पाने के कारण उन्हें इस शो से ही बाहर कर दिया गया ह ैअब इस शो के लिए किसी दूसरी अभिनेत्री की तलाश भी की जा रही है।
बतातें चले कि यदि जैक्लीन की गिरफतारी हो जाती है तो इसका सबसे बडा खामियाजा जान अब्राहम की फिल्म अटैक पर पडेगा जिसे गणतत्र दिवस पर रिलीज किये जाने की योजना चल रही है। धोखाधडी मे गिरफतार की गयी किसी अभिनेत्री की फिल्म जो कि देश प्रेम पर बनी हो के मार्केट वैल्यू का धडाम होना निश्चित है।