प्रयोगात्मक परीक्षा के बहाने रात मे रोका गया था छात्राओ ंको
पुलिस की भूमिका संदेहास्पद, विधायक से शिकायत के बाद कोतवाल किया गया लाइनहाजिर
मुजफफर नगर। जिले के एक बडी ही हैरान करने वाली खबर आ रही हैं यहां के एक विद्यालय ने नियम और कानून को तार तार करते हुए पहले तो छात्रो को दरकिनार कर मात्र हाईस्कूल की छात्राओ को रात मे प्रयोगात्मक परीक्षा के बहाने बुलाया गया फिर उन्हे नशीला पदार्थ खिलाकर उनके साथ छेडखानी की गयी। मामले की शिकायत जब पुलिस तक पहुची तो उसने भी प्रकरण के बेहद ही हल्के अंदाज मे लेते हुए टालने की कोशिश की। मामला स्थानीय विधायक के पास पहुचने पर एसएसपी ने कोतवाल को लाइनहाजिर करते हुए दो आरापियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बेहद ही चैकाने वाले इस मामले मे कई पेंच भी सामने आ रहे है। मिल रही जानकारी के अनुसार हैरान करने वाली यह घटना जिले के पुरकाजी स्थित दो विद्यालयों का है जहां हाईस्कुल की छात्राओ केा प्रयोगात्मक परीक्षा के बहाने रात मे रोक लिया गया था लेकिन छात्रों को वापस भेज दिया गया था। बताया जा रहा है यह मामला जिन विद्यालयों का है उनकी मान्यता कक्षा आठवी तक है जबकि परीक्षा हाई स्कूल की ली जा रही थी। रात में छात्राओ से खिचडी बनवाई गयी जिसे बेहद ही खराब बताते हुए स्कुल संचलकों द्वारा फिकवा दिया गया। बताया जा रहा है इसके बाद संचालको ने स्वंय खिचडी बनायी जिसे छात्राओ को खिलाया गया जिसके बाद वे बेहोश हो गयी। आरोप है इसी बेहोशी मे उनके साथ अश्लील हरकते की गयी।
बेटियो के साथ की गयी अश्लील हरकतों की जानकारी अभिभावको को होने पर उन्होनें इसकी शिकायत पुरकाजी पुलिस से की तो उन्होनें औपचारिकता निभाते हुए एक स्कूल संचालक केा थाने बुलाकर मामूली पूछताछ कर उसे वापस भेज दिया। पुलिस की इस टालू नीति का विरोध करते हुए अभिभावकों ने इसकी जानकारी स्थानीय विधायक प्रमोद उटवाल से की जिस पर उन्होनें एसएसपी से बात की जिस पर एसएसपी ने रविवार को पुरकाजी थाना प्रभारी विनोद कुमार ंिसह केा लाइन हाजिर कर दिया। और एसपी सिटी तथा एएसपी को कोतवाली भेजकर मामले की जानकारी लेने तथा उचित कार्यवाही करने का निर्देश भी जारी कर दिया।
कोतवाली पहचें एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय तथा एएसपी कृष्ण विश्नोई ने एसएसपी के निर्देशों का पालन करते हएु थाने पहुच कर सबसे पहले तो अभिभावकों से पूरे मामले की जानकार ली फिर स्कूल संचालक योगेश चैहान तथा अर्जुन के विरूद्व मुकदमा दर्ज करा दिया है।
एक अभिभावक ने तो बेहद ही हैरान करने वाली जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी ने संचालकों द्वारा दी गयी खिचडी नही खाई थी जिससे वह बेहोश नही हुयी लेकिन उसे पूरी रात शौचालय मे गुजारनी पडी। उन्होनंें यह भी बताया कि उसे संचालकेां द्वारा बुरी तरह से डराया धमकाया भी गया था उससे कहा गया कि यदि उसने किसी से यह बात बतायी तो उसे परीक्षा मे फेल रकने के साथ आगे भी गम्भीर परिणाम भुगतने होगे
वही मामले पर जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार का कहना है कि जिस तरह की जानकारी सामने आ रही है वह बेहद ही शर्मनाक है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। यदि उनके पास कोई शिकायत आती है तो वह भी उचित कार्यवाही करायेगें।