फोटो वायरल, मचा घमासान
मालदा (पश्चिम बंगाल)। वैसे तो ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांगे्रस का आतंक किसी से छुपा नही है। अभी हाल ही मे ंसम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों तथा उसके पहले किस तरह से टीएमसी ने पूरे पंश्चिम बंगाल को अपनी आतंक म ेले रख था। आये दिन किसी न किसी विपक्षी खासकर भाजपा के कार्यकर्ताओं या फिर नेताओं की हत्याओं की खबरे आम रहती थी। और अब टीएमसी के इसी चरित्र को बेनकाब किया है उसकी ही एक नेता ने जिनका अपने सरकारी कुर्सी पर पिस्टल लहराते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक यह फोटो तृणमूल की नेता मृणालिनी मण्डल का है जो ओल्ट मालदा पंचायत समिति की अध्यक्ष होने के साथ ही टीएएसी की जिला महिला ईकाई की अध्यक्ष भी है। वायरल हो रही फोटो मे मृणालिनी अपनी सरकारी कुसी पर बैठी है और उनके एक हाथ में पिस्टल दिखाई दे रहा है। टीएमसी नेता के इस फोटो के वायरल होते ही बंगाल के राजनैतिक पटल पर हंगामा मच गया है।
टीएमसी नेता की इस आपत्तिजनक फोटो पर सवाल उठाते हुए बंगाल के प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के मालदा जिलाध्यक्ष गोविन्द्र चन्द्र मण्डल ने हमला बोलते हुए कहा है कि सत्तारूढ दल ने प्रदेश को विस्फोटको ंको गोदाम बना कर रखा है। यदि मृणालिनी की तलाशी ली जायेगी तो पुलिस केा बम और रायफल भी मिलेगें। उन्होनें पुलिस की भूमिका पर भी सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि बंगाल की पुलिस नौकरी जाने के भय से अपना दायित्व भी नही निभा रही है।
उधर लगता है कि मृणालिनी को अपनी गलती का अहसास हो गया है जिसका प्रमाा उस समय मिला जब उनसे उनका पक्ष जानने के लिए प्रयास किया गया लेकिन कई बार प्रयास किये जाने के बाद भी उनसे सम्पर्क नही हो सका। मामले पर टीएमसी महासचिव कृष्णेन्दू नारायण चैधरी ने लीपापोती करते हुए बयान जारी किया कि सरकारी कुसी पर बैठते वक्त कोई भी बन्दूक से नही खेल सकता। हालाकि पुलिस मामले की जांच कर रही है और देखा जायेगा कि पिस्टल असली है या नकली।